25 वर्षीय युवक की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत
बस्ती - टिनिच रेलवे स्टेशन से 3 किलोमीटर पश्चिम पोल संख्या 586 / 22 व 586 / 23 के बीच में खजुहा क्रॉसिंग के पास सोमवार रात करीब 10:00 बजे 25 वर्षीय युवक की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पाकर घटना स्थल पर गौर पुलिस पहुंची। गौर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।दूसरे दिन मंगलवार को सोशल मीडिया के माध्यम से शव की पहचान के लिए पुलिस ने कई व्हाट्सएप ग्रुप पर मैसेज किया। गौर थाना क्षेत्र कवलसिया गांव के निवासी राजेश कुमार ने सोशल मीडिया के जरिए शव की पहचान भाई रमेश( 25 वर्ष) के रूप में की। राजेश ने बताया कि उनका भाई मुंबई में रहकर मजदूरी करता था। कुछ दिन पहले घर पर आया था। शाम को घर से बिना किसी को कुछ बताएं वह निकला था। वह घर से डेढ़ -दो किलोमीटर दूर रेलवे ट्रैक पर कैसे आ गया ।यह बात समझ में नहीं आ रहा है ।प्रभारी निरीक्षक गौर रामकुमार राजभर ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया है।
टिप्पणियां