प्रथम दिन शिविर में 166 दिव्यांगजनों को मिले विभिन्न उपकरण।
On
फर्रुखाबाद । एस एन साध ट्रस्ट के सौजन्य से डा.रजनी सरीन के संयोजन में आयोजित दिव्यांग शिविर 152 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया 1 66 दिव्यांश जनों को विभिन्न उपकरण के साथ चाय बिस्कुट खाना वितरित किया गया। निशुल्क दिव्यांग सहायता शिविर का उद्घाटन सु श्री मेघा ब्रह्मा पुकार हैदराबाद राष्ट्र सेविका समिति की प्रधान सचिव ने किया।इस अवसर पर हड्डी रोग विशेषज्ञ डा.सुबोध वर्मा, डा. ए के गुप्ता उपस्थित रहे। डॉ शिखर सक्सेना डॉ कार्तिकेय सिंह डॉक्टर kg बाथम ने मरीजों का परीक्षण कर कान की मशीने एवं दवाइयां साध ट्रस्ट से वितरण की गई उपरोक्त शिविर में जयपुर फुट नामक भगवान महावीर दिव्यांग सहायता समिति के छ विशेषज्ञ अपनी सेवा दे रहे हैं।
नाक कान रोग विशेषज्ञ डॉ शिखर सक्सेना तथा उनकी टीम द्वारा परीक्षण कर मरीजों को ट्रस्ट के द्वारा निशुल्क कान की मशीन एवम् दवाएं उपलब्ध कराई।दिव्यांग सेवा शिविर में एस एन साध ट्रस्ट के प्रमुख ट्रस्टी राकेश साध एवम् चमकेश साध के सौजन्य से तथा डॉक्टर रजनी सरीन के संयोजन में हर चौथे माह निशुल्क दिव्यांग शिविर का आयोजन कर अपनी विशेष सेवाए दे रहे है। आज शिविर में बटे हुए उपकरणों की संख्या 8 व्हील चेयर,20 छड़ी,20 केलीपर,7 कृतिम पैर,तीन कृतिम हाथ,15 वेसाखी,6 बाकर,32 जोड़ी जूते,55 कान की मशीनें वितरित की गई।152 रजिस्ट्रेशन हुए। आने वाले दिव्यांगो या उनके सहयोगियों को चाय बिस्कुट खाना वितरित किया गया।शिविर में मधु साध,प्रिया साध,रीतेशसाध,अमरसाध,उदयपाल बाथम,विजयकुमार,आकाश सिंह कश्यप,शीश मेहरोत्रा,रोहित गर्ग,राहुल कश्यप,प्रभात पांडे आदि ने व्यवस्था देखी।
Tags: Farrukhabad
About The Author
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
पांच सौ साल पहले जो बाबर ने किया वही आज बांग्लादेश और संभल में हो रहा : योगी आदित्यनाथ
05 Dec 2024 15:23:57
अयोध्या। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम नगरी अयोध्या में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने गुरुवार को यहां...
टिप्पणियां