विश्वविद्यालय में महात्मा ज्योतिबा फुले की 133वीं पुण्यतिथि मनाई
On
बरेली। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय में मंगलवार को महात्मा ज्योतिबा फुले की 133वीं पुण्यतिथि कुलपति प्रो. के. पी. सिंह की अध्यक्षता में मनाई गई। इस अवसर पर महात्मा ज्योतिबा फुले की प्रतिमा पर विश्वविद्यालय के अधिकारियों, शिक्षकों व कर्मचारियों ने पुष्प सुमन अर्पित किए। मुख्य वक्ता के रूप में महात्मा ज्योतिबा फुले रिसर्च एंड स्टडी सेंटर के समन्वयक डॉ. सुरेश कुमार ने बताया कि महात्मा ज्योतिबा फुले 19वीं शताब्दी के एक महान समाज सुधारक, दार्शनिक, चिंतक व लेखक थे, जिन्होंने अपना संपूर्ण जीवन समाज और राष्ट्र के उत्थान में लगा दिया था।
उनके जीवन का सबसे महत्वपूर्ण लक्ष्य मानवता की प्राप्ति ही था। उन्होंने शिक्षा व समाज सुधार के क्षेत्र में अनेकों कार्य किए जिसके कारण ही आज समाज व देश विकास की राह में गतिमान है। कार्यक्रम में शिक्षा संकाय की प्रो.संतोष अरोरा,, डॉ. प्रवीण कुमार तिवारी, फार्मेसी विभाग से प्रो. कमल किशोर, डॉ. शशि भूषण तिवारी, सहायक सचिव परीक्षा, शिक्षक संघ के महामंत्री डॉ. प्रेम पाल सिंह, डॉ. ललित पांडे एवं अन्य कर्मचारी उपस्थिति रहे।
विश्वविद्यालय परिसर में किया गया पौधारोपण
व्यवसाय प्रबंधन विभाग ने महान संत समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले की पुण्यतिथि के अवसर पर संकाय अध्यक्ष प्रोफेसर तूलिका सक्सेना की अगुवाई में पौधारोपण किया गया।कार्यक्रम में प्रोफेसर संजय मिश्रा, प्रोफेसर पीवी सिंह, एसोसिएट प्रोफेसर सौरभ वर्मा, तपन वर्मा, राघवेंद्र सिंह, श्रीमती वैशाली विश्वकर्मा, रिचा सिंह, बाला प्रताप सिंह और मंजुला सक्सेना उपस्थित रहे।
Tags: Bareilly
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
10 Feb 2025 22:19:24
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि अमेरिका की उनकी यात्रा, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पहले कार्यकाल...
टिप्पणियां