कन्टेनर के ओवरटेक करने में बस पेड़ से टकराई, 12 सवारियां घायल

कन्टेनर के ओवरटेक करने में बस पेड़ से टकराई, 12 सवारियां घायल

उन्नाव। दिल्ली से चलकर उन्नाव होते हुए हसनगंज जा रही है बस आगरा एक्सप्रेस से नीचे उतरते ही बांगरमऊ के पास पहुंची थी कि पीछे से आ रहे कंटेनर ने ओवरटेक कर दिया। बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। बस में सवार 12 से अधिक लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए बांगरमऊ सीएचसी में भर्ती कराया। पुलिस घटना की जांच में जुटी है।

बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के नसीरापुर के सामने दिल्ली से चलकर आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे से होकर हसनगंज को जा रही थी तेज रफ्तार बस कस्बे से पहले ही पहुंची थी कि पीछे से एक आ रहे कंटेनर ने बस को ओवरटेक किया। सामने से आ रहे दूसरे वाहन ने जगह नहीं दी।इससे बस चालक ने यात्रियों को बचाने के लिए बांई ओर से उतार दिया। इससे बस सीधे पेड़ से टकरा गई। बस टकराते ही सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई।

हादसे में 12 यात्री घायल हो गए। घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उपचार किया है।घायलों में अमन, कमलेश, सुमित, अवंतिका, सोनी, विपिन कुमार, महेश, रिशु, शिवकुमार, श्री राम, विपिन समेत अन्य शामिल हैं। बांगरमऊ सीओ अरविंद कुमार ने बताया कि एक्सीडेंट की सूचना पर पुलिस पहुंची है। घायलों इलाज चल रहा है। जांच पड़ताल की जा रही है।


Tags: Unnao

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां