जबरन धर्म परिवर्तन के मामले में अच्छी 02 अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार
संत कबीर नगर, वादिनी निर्मली निषाद पत्नी सुक्खू निवासी धौरापार अव्वल द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद पर सूचना दिया गया कि लिस जोस व उसकी पत्नी द्वारा वादिनी के 03 वर्ष पूर्व गायब बच्चे को खोजने का झांसा देकर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया गया व हिन्दू देवी देवताओं को गाली आदि दिया गया । जिसके सम्बन्ध में वादिनी द्वारा दिनांक 11.12.2023 को थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कराया गया ।
पुलिस अधीक्षक संतबीरनगर सत्यजीत गुप्ता के मार्गदर्शन, क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद ब्रजेश सिंह के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक कोतवाली खलीलाबाद ब्रजेन्द्र प्रसाद पटेल के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद पर उ0प्र0 विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम में वाँछित अभियुक्तगण नाम पता 1. अजोरे पुत्र रामचन्दर निवासी भगठी टोला बेलडारीपुर थाना बखिरा जनपद सन्तकबीरनगर 2- रामबरन पुत्र स्व0 बुद्दु निवासी पचावा थाना दुधारा जनपद सन्तकबीर नगर को आज दिनांक 12.01 .2024 को झीनखाल बंजरिया मोड़ के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया ।
पूर्व में उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में दिनांक 11.12.2023 को थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तों जोस पुल्लूलवेलिल पुत्र जोसेफ पुल्लूलवेलिल व एलम्माजोस पत्नी जोस पुल्लूलवेलिल निवासीगण थीपन्नी पोस्ट व थाना थीरुवल्ला जिला पन्तनम टिटा राज्य केरल हाल पता औरही थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद सन्तकबीर नगर को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया था ।
टिप्पणियां