जान माल की धमकी देने के मामले में वाँछित 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार
संत कबीर नगर, जनपद में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद ब्रजेश सिंह के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबा रामकृपाल सिंह के नेतृत्व मे आज दिनांक 24.03.2024 को तामेश्वरनाथ मन्दिर के पास से अभियुक्तगण 1- नन्द कुमार सिंह पुत्र स्व0 शिवशंकर सिंह 2- अतुल सिंह उर्फ नमन सिंह पुत्र नन्द कुमार सिंह निवासीगण शिवशंकरपुर थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद सन्तकबीरनगर को 01 अदद ई-स्टाम्प के साथ गिरफ्तार किया गया ।
विदित हो कि दिनांक 24.03.2024 को वादी चूनीराम पुत्र रामबली चौहान निवासी शिवशंकरपुर थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद सन्तकबीरनगर द्वारा सूचना दिया गया कि अभियुक्त उपरोक्त द्वारा वादी को 20 हजार रुपए 10 प्रतिशत ब्याज पर लगभग 09 वर्ष पहले दिया गया था जिसको वादी द्वारा ब्याज सहित 95000 रु0 व 01 अदद कीमती पेड़ देकर चुका दिया गया था परन्तु अभियुक्त उपरोक्त द्वारा वादी से 03 लाख रुपए की मांग करते हुए अपनी गाड़ी में बैठाकर मारपीट की गयी व जान से मारने की धमकी दी गयी जिसके उपरान्त थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया ।
टिप्पणियां