पति-पत्नी का दिखा अटूट प्रेम, पत्नी की तेरहवीं से एक दिन पहले पति ने तोड़ा दम
सुल्तानपुर। सात फेरे लेकर सात जन्म तक साथ जीने-मरने का वादा सभी करते हैं लेकिन ऐसा किसी-किसी को ही नसीब होता है। सुल्तानपुर के जयसिंहपुर कोतवाली अंतर्गत सेमरी कस्बे में ऐसा देखने को मिला। जहां पत्नी की मृत्यु के बाद उसकी तेरहवीं नहीं हो पाई थी और शोकाकुल पति ने भी दम तोड़ दिया।
सेमरी कस्बा निवासी रामबहाल (65) की पत्नी श्यामकाली (62) का निधन 3 जनवरी को बीमारी के चलते हो गया था। तब से रामबहाल एकांतवासी व विचलित रहने लगे थे। आज पत्नी की तेरहवीं थी, जिसके निमंत्रण बट गए थे। रिश्तेदार भी घर आ गए थे। लेकिन रविवार को पिंडदान कर रामबहाल जब घर वापस आए तो अचानक उन्हें बेचैनी हुई और पसीना आने लगा व बेहोश हो गए। परिजन उन्हें निजी चिकित्सालय ले गए। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही कस्बे के लोग इकट्ठा हो गए। इस प्यार को देखकर सबकी आंखे नम हो गई। वही अब पूरे इलाके में यह चर्चा का विषय बना हुआ है। आज दोपहर बाद राम बहाल का गांव में ही अंतिम संस्कार किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में कस्बे वासी और रिश्तेदार शामिल हुए।
टिप्पणियां