रेहड़ी व पटरी दुकानदारों के लिए ‘‘स्वनिधि से समृद्धि‘‘ कैम्प क़ल से 

झाँसी। परियोजना अधिकारी, डूडा-झाँसी द्वारा अवगत कराया गया है कि पीएम स्वनिधि योजनान्तर्गत रेहड़ी/पटरी वाले दुकानदारो केे लिये ‘‘स्वनिधि से समृद्धि‘‘ के अंतर्गत जिला नगरीय विकास अभिकरण नगर निगम परिसर में  01 से 06 जनवरी 2024  तक कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इसमें भारत सरकार द्वारा संचालित योजनाएं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, पीएम सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, बीओसीडब्लू के अन्तगर्त पंजीकरण, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना, वन नेशन वन कार्ड, जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना से लिंक कराये जाने के साथ-साथ ऐसे पथ विक्रेता जिनको 10000/- का प्रथम ऋण प्राप्त हो चुका है उनके एवं उनके परिवारों की सोशियों इकाॅनामिक प्रोफाईलिंग एवं डिजीटल लेनदेन का प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जायेगा तथा जो भी वेण्डर्स योजनान्तर्गत आवेदन करने से वंचित रह गये है कैम्प में पहुंचकर आवेदन कराकर लाभ ले सकते हैं।
 
 
 
 
Tags: Jhansi

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां