
रुड़की (देशराज पाल)। पिरान कलियर थाना पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए लूट की घटना को अंजाम देकर भाग रहे लुटेरों को घटना के मात्र 40 मिनट में ही पकड़ने का दावा किया है। इतना ही नहीं पुलिस ने लूटा हुआ माल बरामद कर लिया है। लूट का खुलासा करने के बाद जिन लोगों को भी यह जानकारी लगी उन्हीं ने शाबाश पुलिस कहा।
पिरान कलियर थाना क्षेत्र के मेहवड में गणेशपुर निवासी परीक्षित तोमर से बाईक सवार तीन बदमाशों ने हथियारों के बल पर उस समय लूट कर ली थी जब वह सिडकुल स्थित कम्पनी से देर रात घर लौट रहा था। पीड़ित ने रात करीब 1 बजकर 8 मिनट पर 112 पर काल की। जिले के विभिन्न थानों की पुलिस ने चेकिंग शुरू की। सिडकुल थाना पुलिस को रात करीब 1 बजकर 46 मिनट पर महिंद्रा चौक के समीप दो बुलट पर सवार तीन लोग आते दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें चेकिंग के लिए रोका तो उन्होंने फरार होने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस ने घेराबंदी करते हुए तीनो बदमाशों को पकड़ा जिनके पास से लूटी हुई बुलट बाईक और तलाशी लेने के बाद लूटा हुआ मोबाईल और 300 रुपए नकदी भी बरामद कर ली। पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने अपना नाम आश्वनी कुमार पुत्र करण सिंह, दीपक कुमार पुत्र सत्येंद्र कुमार निवासी मंडावर थाना मौरा कला मुज्जफरनगर और लवी पुत्र अवनीश निवासी ग्राम सुहेली थाना कोतवाली बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल निवासी शिवम विहार कॉलोनी थाना सिडकुल हरिद्वार बताया है। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों का विभिन्न धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया है।
*बदमाशों को पकड़ने वाली टीम में-*
थानाध्यक्ष एलएस बुटोला, उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार, निशा सिंह, कॉन्स्टेबल ब्रजेश, अनिल, जितेंद्र राणा, नरेश तोमर और चंद्रमोहन शामिल रहे।