
अम्बेडकरनगर। भारत सरकार के मंशानुसार जनपद के सभी गांवों को स्वच्छ बनाने के लिए जिलाधिकारी सुरेश कुमार की अध्यक्षता में सभागार में बैठक सम्पन्न हुई।
बुधवार को आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुये कहा कि स्वच्छता अभियान चलाकर शासन के मंशानुसार जनपद के सभी ग्राम पंचायतों के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, धार्मिक स्थलों, प्राथमिक विद्यालयों, आंगनबाड़ी केन्द्रों, बाजारों तथा चैराहों को स्वच्छ बनाये। अधिकारी अपनी ग्राम पंचायतों में साफ सफाई के कार्यो का स्थलीय निरीक्षण भी करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के सभी सीडीपीओ तथा बीएसए विद्यालयों तथा आंगनबाड़ी कैम्पस में स्वच्छता अभियान चलाकर वृक्षारोपण, शौचालयों की सक्रियता सुनिश्चित कराने के साथ ही विद्यालयों में पुस्तकों का वितरण भी सुनिश्चित कराया जाय।
उन्होने बीएसए को निर्देशित किया कि सभी विद्यालयों में जो भी कमियां है निरीक्षण के उपरान्त उसे तत्काल ठीक करायें। विद्यालयों में शौचालयों, हैण्डपम्पों आदि की मरम्मत के लिए हेडमास्टर/ग्राम पंचायत के लोगों के माध्यम से तत्काल क्रियाशील बनायें। उन्होने एबीएसए को प्रतिदिन 10 विद्यालय निरीक्षण करने के निर्देश बैठक में दिये जिसमें साफ सफाई के अलावा बच्चों की उपस्थिति का अवलोकन भी अनिवार्य रहेगा।
नगर पालिका अन्तर्गत आने वाले विद्यालय व आंगनबाड़ी केन्द्र उस नगर पालिका द्वारा सही कराये जाने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये। मुख्यचिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पोषण मशीन की उपलब्घता सुनिश्चित करें। इसके साथ पीएचसी/सीएचसी पर दवाओं के साथ-साथ केन्द्रों पर सफाई का निरीक्षण बिना लापरवाही के स्वयं किया जाय, कमी पाये जाने पर सम्बंधित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी उमेश नारायण पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी गिरिजेश कुमार त्यागी, समस्त उपजिलाधिकारी, जिला विकास अधिकारी एमपी मिश्र, जिला पंचायत राज अधिकारी मयाशंकर मिश्र, डीपीआरओ विनोद कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार सिंह, सभी एबीएसए, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. ओपी गुप्ता, कार्यक्रम अधिकारी एवं सम्बंधित विभाग के अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।