
रिलांयस ने जब से जियो लॉन्च किया है तबसे ग्राहकों को दमदार और शानदार ऑफर देने का सिलसिला जारी है। ऐसे में दिवाली का तोहफा देते हुए जियो ने दिवाली धन धनाधन ऑफऱ जारी किया है जिसमें ग्राहकों को 399 का रिचार्ज कराने पर 100% कैशबैक मिलेगा।
ग्राहक आगामी 12 से18 अक्तूबर तक जियो के इस दमदार दिवाली ऑफर का फायदा उठा सकते हैं।
कैसे मिलेगा कैशबैक
जियो के दिवाली धन धना धन ऑफर को इस तरह समझा जा सकता है। अगर आप 12 अक्तूबर के बाद अपने जियो मोबाइल में 399 रुपए का रिचार्ज करवाते हैं तो आपको बदले वाउचर मिलेगा जिसे यूजर 15 अक्तूबर के बाद मनचाहे तरीके से इस्तेमाल कर सकता है। ये भी तय है कि आपको एक ही बार में 399 का वाउचर नहीं मिलेगा। ये कैशबैक आपको 50 रुपए के 8 वाउचर के रूप में मिलेगा जिसे आपको 15 अक्तूबर के बाद ही इस्तेमाल करना होगा।
अगर यूजर चाहे तो अगले महीने 399 रुपए का रिचार्ज न करके इन्हीं वाउचर का उपयोग कर सकता है। एक बार में केवल एक ही वाउचर इस्तेमाल में लाया जा सकता है। यानी अगर अगले माह आप एक वाउचर इस्तेमाल करते हैं तो आपको 399 की जगह केवल 250 रुपए का ही रिचार्ज कराना होगा।
ये ऑफर वो लोग भी इस्तेमाल कर सकते हैं जिनकी वैलिडिटी अभी बची हुई है।
किसके लिए है 399 का प्लान ऑफऱ
दरअसल Jio का ये ऑफर प्री-पेड ग्राहकों और पोस्ट पेड ग्राहकों दोनों के लिए हैं। प्री पेड ग्राहक को येऑफर 399 वाले पैक के तहत मिलेगा जबकि पोस्ट पेड ग्राहकों के लिए बाकी सारी चीजें वैसी ही रहेंगी बस वैलिडिटी इस बार तीन बिलिंग साइकिल के तहत होगी।
कहां कहां उपलब्ध हैं ऑफऱ
Jio के ये सभी ऑफऱ माई जियो एप जियो की बेवसाइट के अलावा देश भर में जियो के सभी अधिकृत स्टोर पर उपलब्ध होंगे। ग्राहक चाहें तो कहीं से भी ऑफर का फायदा उठा सकते हैं।