खत्म हुआ इंतजार: आज निकलने वाला है SSC CGL Result 2017 का रिजल्ट

SSC CGL Result 2017: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन शुक्रवार को SSC CGL परीक्षा 2017 के रिजल्ट की घोषणा करने जा रहा है। आयोग रिजल्ट अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी करेगा। एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in है जहां पर उम्मीदवार अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। कर्मचारी चयन आयोग ढाई साल बाद इस परीक्षा के नतीजे घोषित कर रहा है। साल 2017 में कमीशन द्वारा 9,000 से ज्यादा पदों पर भर्तियां निकाली गई थीं इसके बाद 08 जुलाई, 2019 को टियर III परीक्षा का आयोजन किया गया था।

आज ढाई साल बाद उन सभी उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हो जाएगा, जो इस परीक्षा में शामिल हुए थे। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में चयनित होंगे उनको विभिन्न सरकारी विभागों, मंत्रालयों और इंस्टीट्यूट्स में नौकरी दी जाएगी। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे वो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

SSC CGL Result 2017: ऐसे देखें अपना रिजल्ट-

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
  • अब होमपेज पर SSC CGL के फाइनल रिजल्ट का लिंक नजर आएगा इस पर क्लिक करें।
  • अब एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवार को अपनी सभी जरूरी जानकारियां दर्ज करके सब्मिट करें।
  • अब स्क्रीन पर आपका रिजल्ट ओपन हो जाएगा।
  • अब अपना रिजल्ट डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए इसका एक प्रिंट ले लें।