एस आर के कॉलेज मे हुआ एक दिवसीय कार्य शाला का आयोजन

एस आर के कॉलेज मे हुआ एक दिवसीय कार्य शाला का आयोजन

 

फिरोजाबाद । नगर के प्रमुख एस०आर०के० (पी०जी०) कॉलेज एवं शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में आज महाविद्यालय के सेमिनार हॉल में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्ररिप्रेक्ष्य में मूल्य परक शिक्षा एवं चरित्र निर्माण विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप में शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास, नई दिल्ली के संगठन मंत्री उत्तर-पश्चिम-मध्य क्षेत्र जगराम रहे । छात्र-छात्राओं एवं अतिथियों से खचाखच भरे सेमिनार हॉल में कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती माँ के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वल के साथ अतिथियों एवं महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफे० प्रमोद कुमार सीरौठिया द्वारा किया गया।कार्यक्रम के मुख्य वक्ता जगराम ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुये चरित्र निर्माण की सीख दी। उन्होंने कहा कि किसी व्यक्ति के विचार, इच्छायें एवं आचरण जैसा होगा उसी के अनुरूप चरित्र का निर्माण होता है तथा चरित्र निर्माण से ही राष्ट्र निर्माण संभव है। जीवन की स्थायी सफलता का आधार मनुष्य का चरित्र ही है। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफे० प्रमोद कुमार सीरौठिया ने कहा कि सदाचरण सदाचार एवं सत्कर्मों की एकरूपता ही चरित्र है। देश के युवाओं के चरित्र निर्माण से देश एक बार पुनः विश्व गुरू का गौरव प्राप्त करेगा। महाविद्यालय प्रबंध समिति के सहसचिव डॉ० विनय कुमार गोयल ने चरित्र निर्माण एवं व्यक्तित्व विकास पर छात्र-छात्राओं को संबोधित किया। 
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ० अलंकार शर्मा, संयोजक शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास, ब्रज प्रान्त, डॉ० राजकुमार शर्मा, अध्यक्ष शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास, ब्रज प्रान्त, प्रोफे० रीता निगम, क्षेत्रीय संयोजक चरित्र निर्माण शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास, डॉ० उदारता संयोजक महिला कार्य शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास ब्रज प्रान्त, ब्रजकुमार शर्मा, यादवेन्द्र आदि सम्मलित हुये।

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

एक्शन में दिखी एक दिन की डीएम । एक्शन में दिखी एक दिन की डीएम ।
        मऊ जिले के जिलाधिकारी श्री प्रवीण मिश्र ने एसिड अटैक सर्वाइवर  काजल यादव को एक दिन के लिए जिलाधिकारी
हिन्दू के मरने पर जुबान में लग जाता ताला, मुस्लिम वोट बैंक के लिए इस तरह के बयान दिए जा रहे : हरिभूषण ठाकुर
विरासत आर्ट एंड हेरिटेज फेस्टिवल का आयोजन अंबेडकर स्टेडियम में
पुराना भुगतान न मिलने को लेकर गन्ना किसानों का फुटा गुस्सा
बंदरों के आतंक से दहशत का माहौल, प्रशासन से मदद की गुहार
भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता अभियान कार्यशाला का हुआ आयाेजन
सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने के लिए चला चेकिंग अभियान