देश की तकदीर तय करेगा लोकसभा चुनाव - रामप्रसाद चौधरी

किसानों की आय नही लागत दोगुनी कर दिया भाजपा ने - रामप्रसाद चौधरी

देश की तकदीर तय करेगा लोकसभा चुनाव - रामप्रसाद चौधरी

बस्ती - हरैया तहसील मुख्यालय पर कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष वीरेन्द्र प्रताप नारायण पाण्डेय ‘बबलू भइया’ के संयोजन में इण्डिया गठबंधन की ओर से कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं इण्डिया गठबंधन के प्रत्याशी रामप्रसाद चौधरी ने कहा 2024 का चुनाव देश की तकदीर तय करेगा। भाजपा ने किसानो, नौजवानों, महिलाओं, मजदूरों तथा व्यापारियों को धोखा दिया है।
2014 के चुनाव में भाजपा ने नारा दिया था, बहुत हुई महंगाई की मार, अबकी बार मोदी सरकार। जनता इस नारे में फंस गई, भाजपा सत्ता में आ गई लेकिन इसके बाद नौजवान बेकार घूम रहा है, जीएसटी 18 से 28 प्रतिशत हो गई, महगाई चरम पर है, महिलाओं संग दुराचार के मामले रिकार्ड बना रहे हैं। मसलन भाजपा की एक भी गारण्टी जमीन पर नही उतरी। कहा था किसानों की आमदनी दोगुनी कर देंगे, आमदनी तो दोगुनी नही हुई, लागत दोगुनी हो गई। कृषि उपकरणों और खेती किसानी से जुड़े तमाम चीजों पर जीएसटी लगा दी। किसानों की आय तब दोगुनी होगी जब उसे फसलों की सही कीमत मिले और उसे अपने उत्पाद बेंचने के लिये खुला बाजार मिले।
रामप्रसाद चौधरी ने कहा यूपी की योगी सरकार ने 8 साल में गन्ना मूल्य 20 रूपया बढ़ाया, जबकि एक कुन्तल गन्ने के उत्पादन में करीब 358 रूपये लागत आ रही है। 
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष वीरेन्द्र पताप नारायण पाण्डेय, ज्ञानेन्द्र पाण्डेय, डा. शीला शर्मा, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, प्रवक्ता मो. रफीक खां, पिकी राजभर, कौशल त्रिपाठी, देवी प्रसाद पाण्डेय, बाबूराम सिंह, राजबहादुर निषाद, अशोक श्रीवास्तव, अरविन्द यादव, प्रवीण पाठक, किसान कांग्रेस के रामभवन शुक्ल आदि ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुकुल प्रताप नारायण पाण्डेय, शिवनारायण पाण्डेय, अर्जुन पाण्डेय, राजेन्द्र प्रसाद, वीरेन्द्र सिंह, प्रेमसागर, गनेश कुमार दूबे, झिनकाई सिंह, अवधेश प्रताप नारायण पाण्डेय, शिवशंकर, अमरजीत सिंह, भोला पाण्डेय, राजेश्र तिवारी, संतकुमार मिश्र, राजा बाबू, राणा प्रताप सिंह, त्रियुगी नारायण मिश्र, भवानी भ्ज्ञीख मिश्र, रामकुमार दूबे, दयाशंकर पाण्डेय, देवकीनंदन पाण्डेय, देवनरायन मिश्र, घनश्याम शुक्ल, रामलौट शुक्ल, सत्यप्रकाश शुक्ल, सुनील पाण्डेय, आशुतोष पाण्डेय, अशोक सिंह, हीरालाल, बब्बन मिश्र, मीरा सिंह, हाकिम तिवारी आदि का सहयरेग रहा।

Tags:

About The Author

Sarvesh Srivastava Picture

सर्वेष श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के ब्यूरो प्रमुख

Latest News

गोरखपुर लोकसभा प्रत्याशी के नामांकन के दौरान हुई अनियमितता पर खड़ा किया सवाल : रामानुज गोरखपुर लोकसभा प्रत्याशी के नामांकन के दौरान हुई अनियमितता पर खड़ा किया सवाल : रामानुज
गाजियाबाद। ( तरूणमित्र ) राष्ट्रीय सुरक्षा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामानुज सिंह ने उत्तर प्रदेश सरकार को आड़े हाथ लेते...
 यात्रियों के लिए पेयजल समेत सभी बुनियादी सुविधाओं के हो पुख्ता इंतज़ाम : अध्यक्ष रोडवेज
दुष्कर्म के झूठे केस में फंसा कर रुपये ऐंठने वाली महिला को दबोचा
रंजिश में श्मशान से शव खोदा और रसोई में लाकर जला दिया
पारे का जलवा जारी, आठ शहरों का पारा 46 पार
किशोरी को अगवा कर झोंका वेश्यावृति में, पुलिस ने आरोपित महिला को किया अरेस्ट
ईरान के राष्ट्रपति का विमान दुर्घटनाग्रस्त