कृषकों को 50 प्रतिशत छूट पर मिलेगी अच्छी गुणवत्ता एवं उन्नतिशील प्रजाति के बीज

कृषकों को 50 प्रतिशत छूट पर मिलेगी अच्छी गुणवत्ता एवं उन्नतिशील प्रजाति के बीज

बस्ती - कृषि के उत्पादन एवं उत्पादकता में वृद्धि हेतु अच्छी गुणवत्ता एवं उन्नतिशील प्रजाति के बीज का अत्यन्त महत्व है। उक्त जानकारी देते हुए संयुक्त निदेशक, कृषि अविनाश चन्द्र तिवारी ने बताया कि कृषि विभाग द्वारा बस्ती मण्डल के सभी जनपदों में धान की प्रजाति साभा सब-1, बी0पी0टी0-5204, कालानमक-3, सरजू-52, एच0यू0आर0-917, सी0ओ0-51, एन0डी0आर0-2065, पन्त-24, सियेट्स धान-4, आदि को आवंटित कर विकास खण्ड के राजकीय बीज भण्डार पर अनुदान पर उपलब्ध कराया जा रहा हैं।
उन्होने बताया कि मोटे धान के प्रामाणित बीज का मूल्य रू0- 4193/कु0 तथा महीन धान रू0- 4223/कु0 निर्धारित है। कृषकों को इस वर्ष बीज कुल मूल्य पर नही खरीदना होगा बल्कि अनुमन्य अनुदान काटकर केवल कृषक अंश (50 प्रतिशत) पर ही सीधे पी0ओ0एस0 मशीन द्वारा वितरित किया जायेगा। उन्होने बताया कि कृषक बन्धु समय से राजकीय कृषि बीज भण्डारों से प्रमाणित बीज प्राप्त कर सिंचाई के सुनिश्चित श्रोत होने पर मई के अन्तिम सप्ताह से जून के प्रथम सप्ताह तक नर्सरी डाले।
उन्होने बताया कि जिन किसान भाईयों ने विगत दो वर्षो में राजकीय कृषि बीज भण्डारों से आधारीय अथवा प्रमाणित बीज क्रय किया हो, वे अपने बीज को साफ-सुथरा करके पुष्ट बीजो को ही प्रयोग में लाये। 10 ली0 पानी में 50 ग्रा0 नमक डालकर बीज को भिगों दें, जो हल्के बीज हो उनको बाहर निकाल दें। 01 हे0 क्षेत्रफल (2.5 एकड) की रोपाई के लिए 800-1000 वर्ग मीटर क्षे0 फल में महीन धान का 30 कि0ग्रा0 तथा मोटे धान का 40 कि0ग्रा0 बीज पौध तैयार करने हेतु पर्याप्त होता हैं। 

Tags:

About The Author

Sarvesh Srivastava Picture

सर्वेष श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के ब्यूरो प्रमुख

Latest News

बिपार्ड , ईडी व खेल परिसर के चिन्हित ज़मीन पर भू- माफियाओं की बुरी नज़र बिपार्ड , ईडी व खेल परिसर के चिन्हित ज़मीन पर भू- माफियाओं की बुरी नज़र
आवास बोर्ड के अधिग्रहीत ज़मीन पर किसान और कॉपरेटिव का दावा लॉ एंड ऑर्डर के लिए बना चुनौती
अखिलेश यादव और राहुल गांधी की जोड़ी ने मतदाताओं का भरोसा जीत लिया है - बसन्त चौधरी
एएसपी ने किया थाना नगर का आकस्मिक निरीक्षण,दिए निर्देश
बेचे हुए जमीन का रुपया न देने पर पत्नी ने पति को गंडासा से मारकर उतारा मौत के घाट,हुयी गिरफ्तार
फर्जी अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई न होने पर आंदोलन के चेतावनी
गोबध के लिए ले जा रहे वाहन के साथ वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
आतिथ्य भाव के बीच सकुशल संपन्न हुई बीएससी नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा*