लोस चुनाव: 34 लाख का मादक पदार्थ और नकदी जब्त

लोस चुनाव: 34 लाख का मादक पदार्थ और नकदी जब्त

लखनऊ। आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में पांच मई तक उत्तर प्रदेश में 34 लाख से अधिक रुपये का मादक पदार्थ और नकदी जब्त की है। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने सोमवार को बताया कि लोकसभा चुनाव के मदृेनजर राज्य में सख्ती से आदर्श आचार संहिता का पालन कराया जा रहा है। इसी के दृष्टिगत पांच मई तक पुलिस, आबकारी, उड़नदस्ता टीम ने सयुंक्त अभियान चलाकर कुल 34188.13 लाख रुपये कीमत की शराब, ड्रग, बहुमूल्य धातुएं व नकदी आदि जब्त की है। इसमें 3383.55 लाख रुपये कैश, 4890.92 लाख रुपये की शराब, 22548.95 लाख रुपये का ड्रग, 2193.07 लाख रुपये की बहुमूल्य धातु एवं 1171.65 लाख रुपये कीमत की अन्य सामग्री जब्त की हैं।
 
वहीं, अगर पांच मई को बात करें तो उड़नदस्ता टीम ने 161.91 लाख की शराब, ड्रग व नकदी जब्त की। इसमें 21.46 लाख रुपये, 39.03 लाख रुपये की 13807.69 लीटर शराब, 97.88 लाख रुपये कीमत की 180132.87 ग्राम ड्रग एवं 3.53 लाख रुपये कीमत की 32 अन्य सामग्री जब्त की गयी।
 
प्रमुख जब्ती में जनपद सुल्तानपुर की कादीपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 20 लाख रुपये अनुमानित कीमत की 100ग्राम ड्रग, जनपद मऊ की मऊ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 16.25 लाख रुपये अनुमानित कीमत की 65,000 ग्राम ड्रग, जनपद हरदोई की हरदोई विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 15 लाख रुपये अनुमानित कीमत की 75 ग्राम ड्रग तथा जनपद सोनभद्र की घोरावाल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 12.62 लाख रुपये अनुमानित कीमत की 25,060 ग्राम ड्रग पकड़ी गयी।
Tags: lucknow

About The Author

Latest News