मंडलायुक्त ने डेंगू के प्रकोप को लेकर अफसरों को किया अलर्ट

अपर नगर आयुक्त, सीएमओ व अन्य विभागीय अधिकारियों को दिये निर्देश

मंडलायुक्त ने डेंगू के प्रकोप को लेकर अफसरों को किया अलर्ट

लखनऊ। मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की अध्यक्षता में वेक्टर बोर्न डिजिजेस (संक्रामक बीमारियों) से बचाव को लेकर सोमवार को एक अहम बैठक हुई। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि डेंगू,मलेरिया, टाईफाइड आदि जनहित रोगों के रोकथाम हेतु नगर में साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिया जाए। बोलीं कि गली मोहल्ले में नियमित रूप से फॉगिंग, एंटीलार्वा का छिड़काव नियमित रूप से कराते रहें। फ्रिज, कूलर,टायर व गमलों आदि विभिन्न स्थानों पर पानी एकत्रित व जमा रहने के कारण डेंगू का प्रकोप बढ़ता है। उन्होंने कहा कि संक्रामक बीमारियों से बचाव के लिए नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग (मलेरिया) की संयुक्त टीम बनाकर गली-मोहल्ले में जागरूकता अभियान चलाया जाना सुनिश्चित किया जाए।

नाले-नालो की सफाई के दौरान ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव अवश्य करें। मंडलायुक्त ने नगर निगम के अधिकारियों को वाटर लॉगिग वाले एरिया में ड्रैनेज को चिन्हित करके तत्काल साफ-सफाई कराने को कहा। कहा कि जलभराव एरिया में युद्ध स्तर पर नाले-नालियों की साफ-सफाई करते हुए फागिंग/एंटीलार्वा का छिड़काव कराया जाए।

घर-घर जाकर पम्पलेट बाटने के साथ ही लाउडस्पीकर से अलॉसमेन्ट करते हुए लोगों को को जागरूक किया जाये। बैठक में अपर आयुक्त प्रशासन रणविजय यादव, अपर नगर आयुक्त ललित कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी मनोज अग्रवाल सहित संबंधित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Tags: lucknow

About The Author

Latest News

सोते परिवार पर आधी रात गिरी छत, मां-बेटी की मौत सोते परिवार पर आधी रात गिरी छत, मां-बेटी की मौत
भीलवाड़ा। बड़लियास इलाके में घर में सो रहे परिवार पर अचानक छत भराभराकर आ गिरी। मां-बेटी की मौत हो गई।...
ट्रक चालकों से वसूली के आरोप में परिवहन निरीक्षक सहित पांच गार्ड हिरासत में
पीपल पूर्णिमा पर चौबीस लाख घरों में होगा हवन
जगतगुरु शंकराचार्य भगवान का प्राकट्य महोत्सव पर निकाली जाएगी कलश यात्रा
रैंप वॉक में पारंपरिक भारतीय परिधान एवं आधुनिक पश्चिमी डिजाइनों का दिखा अनूठा संगम
नशे में धुत कारचालक ने दोपहिया सवार दंपति को कुचला, दोनों की मौत
पुणे में गैस चोरी करते समय सिलेंडर में विस्फोट से लगी आग, कोई हताहत नहीं