स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालयों में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन

स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालयों में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन

बस्ती - जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार के नेतृत्व में विभाग के बैनर तले स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत आज जनपद के विभिन्न ब्लॉकों के विद्यालयों में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई | जिसमें बच्चे मतदाता जागरूकता के संदर्भ में पोस्टर का निर्माण किया पोस्टर में कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट, वी वी पैट को भी स्थान दिए | जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार स्वयं कंपोजिट विद्यालय गांधीनगर पर पहुंचकर स्वीप कोर टीम के सदस्य आशीष कुमार श्रीवास्तव, कुलदीप सिंह, राकेश पांडेय, सत्या पांडेय, नेहा यादव, निधि सिंह, दिव्यांश त्रिपाठी, चित्रा शुक्ला के देखरेख में चल रहे पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का निरीक्षण किया | बच्चों के प्रयास को सराहा और अध्यापिका नजराना जमाल तथा अफसाना मंसूरी से विद्यालय की प्रगति को भी जाना और बच्चों से कार्यक्रम के संदर्भ में संवाद किया | अध्यनरत छात्र अयोध्या ने कहा वोट देना जरूरी है वोट हमारी ड्यूटी है स्लोगन को कहा और कहा आने वाली 25 मई तक हम अपने माता-पिता पड़ोसी और सभी 18 वर्ष के लोगों को वोट देने के लिए रोज कहते हैं | वोट से हमारा देश मजबूत होगा वही अन्य छात्र ज़ैनब ने कहा मतदान करने से हम अच्छा नेता चुने तभी हमारा देश विकास करेगा | 
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार ने अपने संबोधन में कहा जनपदीय स्वीप कोर टीम शेड्यूल के अनुसार उत्कृष्ट कार्य कर रही है और मतदाता जागरूकता कार्यक्रम जो की बेसिक शिक्षा विभाग के बैनर तले विभिन्न विद्यालयों में चलाया जा रहा है | मतदान दिवस के दिन शत प्रतिशत मतदान की सार्थकता को सिद्ध करता हुआ दिखेगा, कहा कि 7 मई को नुक्कड़ नाटक मंचन के द्वारा जागरूक किया जायेगा | कंपो विद्यालय कुसम्हा, कंपो विद्यालय वेदपुर नचना, पू मा विद्यालय रमवापुर राजा, पू मा विद्यालय बहेरिया, कंपो विद्यालय पचमोहिनी, पू मा विद्यालय पारा, कंपो विद्यालय महाराजगंज, प्रा वि चौबेपुर, पू मा विद्यालय इटई खजूरी, कंपो विद्यालय देवमी, कंपो विद्यालय गीधार, कंपो मझारी पश्चिम, कंपो विद्यालय फरेंदा, पू मा विद्यालय बटेला, कन्या पू मा विद्यालय विक्रमजोत सहित तमाम विद्यालयों की सहभागिता रही।

Tags:

About The Author

Sarvesh Srivastava Picture

सर्वेष श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के ब्यूरो प्रमुख

Latest News

नक्सलियों ने 26 मई को बंद का किया आह्वान नक्सलियों ने 26 मई को बंद का किया आह्वान
बीजापुर। नक्सलियों के दक्षिण सब जोनल ब्यूरो ने रविवार को प्रेस वक्तव्य जारी कर 26 मई को बंद का आह्वान...
सोते परिवार पर आधी रात गिरी छत, मां-बेटी की मौत
ट्रक चालकों से वसूली के आरोप में परिवहन निरीक्षक सहित पांच गार्ड हिरासत में
पीपल पूर्णिमा पर चौबीस लाख घरों में होगा हवन
जगतगुरु शंकराचार्य भगवान का प्राकट्य महोत्सव पर निकाली जाएगी कलश यात्रा
रैंप वॉक में पारंपरिक भारतीय परिधान एवं आधुनिक पश्चिमी डिजाइनों का दिखा अनूठा संगम
नशे में धुत कारचालक ने दोपहिया सवार दंपति को कुचला, दोनों की मौत