वीआईपी आगमन वाले गेट पर हुई भव्य सजावट

वीआईपी आगमन वाले गेट पर हुई भव्य सजावट

प्रधानमंत्री अयोध्या में रोड शो से पहले श्री रामजन्मभूमि मन्दिर में रामलला का करेंगे दर्शन

अयोध्या। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को श्री राम जन्मभूमि मन्दिर में रामलला का दर्शन-पूजन करेंगे। उसके बाद श्री जन्मभूमि पथ पर सुग्रीव किला से रोड शो शुरू करेंगे। परिसर स्थित वीआईपी गेट (प्रवेश बैरियर11) के मार्ग को फूलों से भव्य रूप से सजाया गया है। प्रधानमंत्री मोदी महर्षि बाल्मीकि एयरपोर्ट से सीधे रामजन्मभूमि परिसर भगवान के दर्शन पूजन के लिए पहुंचेंगे।श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने बताया कि मंदिर में दर्शन-पूजन को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं। मन्दिर में प्रधानमंत्री रामलला के दरबार में 15 मिनट तक रहेंगे। प्रशासन ने प्रधानमंत्री के रोड शो को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक प्रबन्ध किए हैं। पूरे क्षेत्र में भारी संख्या में अधिकारियों को तैनाती की गई है।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी लल्लू सिंह के लिए जनता से समर्थन मागेंगे। प्रधानमंत्री एमआई-17 हेलीकॉप्टर से चलकर 6:40 बजे बाल्मीकि अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से शाम 6:45 बजे सड़क मार्ग से चलकर 7 बजे राम जन्मभूमि मन्दिर पहुंचेंगे। शाम 7 से 7:15 बजे तक रामलला के दरबार में रहेंगे। यहां पर दर्शन-पूजन करने के बाद शाम 7:15 बजे से राम जन्मभूमि पथ पर सुग्रीव किला से रोड शो शुरू करेंगे। यहां से हनुमानगढ़ी चौराहा, पोस्ट ऑफिस चौराहा , तुलसी उद्यान होते हुए नयाघाट लता मंगेशकर चौक तक दो किमी की दूरी एक घंटे में पहुचेंगे।प्रधानमंत्री लता चौक पर रोड शो खत्म करने के बाद रात 8:20 बजे एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे। यहां से रात 8:40 बजे भारतीय वायुसेना के एयरक्राॅफ्ट से ओड़ीसा के भुवनेश्वर के लिए रवाना हो जाएंगे।

Tags: Ayodhya

About The Author

Latest News

कॉमेडी के मंच पर मतदान बढ़ाने की अपील कॉमेडी के मंच पर मतदान बढ़ाने की अपील
लखनऊ। जनपद लखनऊ में 20 मई 2024 को होने वाले लोकसभा सामान्य निर्वाचन एवं 173 लखनऊ पूर्व विधानसभा उप निर्वाचन...
पांच माह में विष्णुदेव सरकार ने 16 हजार करोड़ कर्जा लिया : कांग्रेस
चुनावी शोर ने पकड़ी रफ्तार , ताबड़तोड़ जनसभाओं का सिलसिला शुरू
भाजपा ने विकास के नाम पर जनता को दिया छलावा-डॉ. एसपी सिंह पटेल
सीएम के कार्यक्रम को लेकर एडीजी समेत अफसरों ने किया कवायद
प्रबंधक देवी प्रसाद पांडेय पर न्यायालय ने लगाया 5000का जुर्माना
निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद का सुल्तानपुर आना भाजपा के लिए शुभ संकेत