मतदान के बाद अब वापस रोजगार की तलाश शुरू, कुशलगढ़ से गुजरात लौटने लगे मजदूर

मतदान के बाद अब वापस रोजगार की तलाश शुरू, कुशलगढ़ से गुजरात लौटने लगे मजदूर

बांसवाड़ा। मतदान के बाद कुशलगढ़ क्षेत्र के लोगों का काम की तलाश में दूसरे शहर के लिए पलायन शुरू हो गया है। गुजरात मजदूरी करने जा रहे बादर भाई ने बताया कि चुनाव होने से मतदान करने आए थे। यहां पर काम नहीं होने से गुजरात जा रहे हैं। बदा भाई ने बताया कि यहां इतनी मजदूरी नहीं मिलती जितनी गुजरात में मिलती है। बदा ने बताया कि उनके साथ पत्नी और दो बच्चे भी काम पर जा रहे हैं। एक व्यक्ति की मजदूरी तो मकान किराए एवं खाने पीने में हो जाती हैं। फिर भी तीन व्यक्ति की मजदूरी बच जाती है। कुशलगढ़ से गुजरात के लिए प्रतिदिन 10 से 15 बसें चलती हैं जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोग मजदूरी करने जाते हैं। गुजरात में प्रतिदिन एक सदस्य को पांच सौ से सात सौ रुपए की मजदूरी हो जाती है। एक महिला मजदूर काली बाई ने बताया कि हमने तो वोट डाला दिया है। किसकी सरकार बने हमें क्या करना। हमें तो काम धंधा करना ही पड़ेगा। अपना मत का उपयोग करने के बाद को निजी वाहन तो कोई बस से मजदूरी करने जा रहे है। नगर के सूरत बस स्टैंड पर गुजरात जाने के लिए मजदूरों की भारी भीड़ रही। बसों की छतों पर लोग बैठकर गुजरात जाते नजर आए।


Tags:

About The Author

Latest News

सनातन के महानायक नरेन्द्र मोदी तीसरी बार बनेंगे प्रधानमंत्री : रमेश अवस्थी सनातन के महानायक नरेन्द्र मोदी तीसरी बार बनेंगे प्रधानमंत्री : रमेश अवस्थी
कानपुर। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में कानपुर सहित अन्य लोकसभा सीटों पर मतदाताओं का जिस प्रकार उत्साह दिख रहा...
अमेठी में कांग्रेसी नेता एवं पूर्व एमएलसी दीपक सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज
मतदान के दौरान दरोगा और भाजपा नगर अध्यक्ष से हुई तीखी नोकझोंक
जिलाधिकारी ने बिजली अफसरों के संग की बैठक
 चौथे चरण में मप्र की आठ सीटों पर सुबह 11 बजे तक 32.38 प्रतिशत मतदान
आर्मी ट्रक का टायर फटा, बेकाबू होकर यात्री बस से टकराई, छह की मौत
ग्राम गोपीपुर में चुनाव का बहिष्कार, सुबह 9 बजे तक गांव में महज एक प्रतिशत मतदान