कक्षा 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा परिणाम बुधवार शाम चार बजे होगा जारी

कक्षा 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा परिणाम बुधवार शाम चार बजे होगा जारी

भोपाल। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम बुधवार को घोषित किया जाएगा। यह परिणाम मंडल सभागृह में शाम चार बजे जारी होगा। मंडल द्वारा इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मंडल द्वारा मंगलवार को जानकारी दी गई कि इस बार भी दोनों कक्षाओं का परिणाम एक साथ ही आएगा। इस बार भी विद्यार्थियों की मेधावी सूची जारी की जाएगी। विद्यार्थी विद्यार्थी एमपीबीएसई मोबाइल एप और विभिन्न पोर्टल पर परीक्षा परिणाम देख सकेंगे। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में 10वीं बोर्ड परीक्षा पांच फरवरी और 12वीं बोर्ड परीक्षा 6 फरवरी से शुरू हुई थीं। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा में करीब 17 लाख विद्यार्थी शामिल हुए हैं। इनमें 9,92,101 छात्र एवं 7,48,238 छात्राएं शामिल हैं। प्रदेशभर में कुल 7,501 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। एमपी बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम परिणाम www.mpresults.nic.in, https://mpbse.mponline.gov.in, www.mpbse.nic.in, https://www.fastresult.in, www.examresults.net, www.examresults.net/mp पर उपलब्ध होंगे। इसके अलावा मोबाइल एप पर परिणाम जानने के लिए गूगल स्टोर पर पर एमपीबीएसई या एमपी मोबाइल एप डाउनलोड करें। नो योर रिजल्ट का चयन करने के बाद अपना अनुक्रमांक तथा आवेदन क्रमांक प्रविष्ट कर परीक्षा परिणाम जान सकेंगे।




Tags:

About The Author

Latest News