बलरामपुर अस्पताल में ट्रेडमिल जांच शुरू

चिकित्सा अधीक्षक की जांच से ट्रेडमिल जांच का शुभारंभ

बलरामपुर अस्पताल में ट्रेडमिल जांच शुरू

  • बलरामपुर चिकित्सालय में ट्रेडमिल टेस्ट की शुरूआत

लखनऊ। अब ह्दय रोगियों को दूसरे चिकित्सालयों में जांच के लिए दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। बलरामपुर अस्पताल ने ह्दय रोगियों की त्वरित उपचार सुविधा देने के लिए ट्रेडमिल जांच सुविधा शुरू कर दी है। जिसकी शुरूआत चिकित्सा अधीक्षक डॉ.हिमांशु चतुर्वेदी की जांच उपरांत की गयी है।

बता दें कि यह नवीनतम चिकित्सा सुविधा को चिकित्सालय में जोड़ते हुए ट्रेडमिल टेस्ट की शुरूआत की गयी है। इससे रोगियों के हृदय स्वास्थ्य की जांच करने में सहायक सिद्ध होगी। यह जानकारी चिकित्सालय निदेशक एवं प्रमुख अधीक्षक डॉ. पवन कुमार ने दी।

उन्होंने बताया कि ट्रेडमिल टेस्ट एक प्रकार का भागीदारी चिकित्सा परीक्षण है, जो रोगी को फिजिकल एक्टिविटी के दौरान हृदय की संवेदनशीलता का मूल्यांकन करने में मदद करती है। यह विशेष रूप से हृदय रोगों की निगरानी और निदान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। वहीं मुख्या चिकित्सा अधीक्षक डॉ.एनबी सिंह ने कहा ट्रेडमिल टेस्ट की शुरूआत एक नई मील का पत्थर है जो चिकित्सालय की सेवाओं को और भी अधिक समृद्ध और उन्नत बनाने में महत्वपूर्ण योगदान करेगा।

Tags: lucknow

About The Author

Latest News