मतदाता जागरूकता वाॅकाथन से किया मतदाताओं को जागरुक

मतदाता जागरूकता वाॅकाथन से किया मतदाताओं को जागरुक

 

बदायूँ। युवा कल्याण एवं प्रा.र.द. विभाग बदायूॅ के तत्वाधान में पीआरडी स्वंय सेवकों के द्वारा मंगलवार सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप) अन्र्तगत लोकसभा सामान्य निर्वाचन वर्ष 2024 को सकुशल, पारदर्शिता पूर्ण सम्पन्न कराने का मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिये मतदाता जागरूकता वाॅकाथन का आयोजन किया गया। मतदाता जागरूकता वाॅकाथन की शुरूआत विकास भवन से मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार द्वारा हरी झण्डी दिखाकर की गयी।

मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने बताया गया कि वोट देना सभी का संवैधानिक अधिकार है तथा हम सभी को मतदान करना चाहिये। मतदाता जागरूकता वाॅकाथन विकास भवन से डीएम चौराहा से होते हुये सन्तोष सिंह तिराहे से ओवर ब्रिज से पुलिस लाईन चौराहा से रोडवेज से लावेला चौक से गोपी चौक से नूरी चौक से होते हुए कलैक्ट्रेट बदायूॅ पहुंची। कलेक्ट्रेट में एडीएम प्रशासन रेनू सिंह एवं उपजिलाधिकारी मोेहित कुमार द्वारा मतदाता जागरूकता वाॅकाथन को मतदान करने की शपथ दिलाई और सभी को अधिक से अधिक मतदान करने के लिये प्रेरित किया। मतदाता जागरूकता वाॅकाथन का संचालन जिला युवा कल्याण एवं प्रा.वि.द. अधिकारी हरिप्रेम द्वारा किया गया। मतदाता जागरूकता वाॅकाथन में क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रा.वि.द. अधिकारी विशाल पाल, रंजीत सिंह, कान्ति प्रसाद, मनोज कुमार, नितिन कुमार, नरेन्द्र कुमार, अनुज कुमार सागर, विकास नारायण शर्मा, हिम्मत सिंह तथा सरवर अली, डाॅ. पंकज कुमार, दिनेश पाल का पूर्ण सहयोग किया गया।

Tags:

About The Author

Latest News