जिला होम्योपैथिक अधिकारी को सम्मानित किया व दिया ज्ञापन

जिला होम्योपैथिक अधिकारी को सम्मानित किया व दिया ज्ञापन

अलीगढ़। अलीगढ़ होम्योपैथिक एसोसिएशन ने जिला होम्योपैथिक अधिकारी को विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. हैनीमैन के 269 वें जन्मोत्सव पर सादर आमंत्रित किया था। लेकिन व्यस्तता के कारण शरीक ना हो सकीं। अतः एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने कार्यालय पहुंच कर मोमेंटो भेंट कर सौहार्दपूर्ण वातावरण में उन्हें सम्मानित किया।

IMG-20240423-WA0014 संस्था ने कार्यालय में वार्षिक पुनर् पंजीकरण ना कराने के वास्ते चिकित्सकों की परेशानियों को मद्देनजर रखते हुए शिकायत पत्र भी दिया। विवरण अनुसार उत्तर प्रदेश शासन द्वारा पंजीकृत होने के वाबजूद हर वर्ष कराने में अनेक व्यवधानों का सामना करना पड़ता है। जैसे व्यस्त क्लिनिक  छोड़ एक बार फॉर्म लाना फिर जमा करना तत्पश्चात पंजीकरण लेने जाना। इतना ही नहीं हर वर्ष एफिडेविट बनवाना जबकि पता वही रहता है। अतः शासन से आग्रह किया है कि इसे समाप्त या 10/15 वर्ष के अन्तराल पर कर दिया जाय। इसी अवसर पर डॉ. मुकेश अग्रवाल की पुत्री मानया अग्रवाल को भी सम्मानित किया गया। प्रतिनिधि मण्डल में डॉ. एस के गौड़ ( अध्यक्ष ), डॉ. रविन्द्र सारस्वत (सचिव),डॉ. राजीव लोचन उपाध्याय (अध्यक्ष होम्योपैथिक मैडिकल एसोसिएशन), डॉ. डी के सिंह (कोषाध्यक्ष),डॉ. अशोक वशिष्ठ (सह सचिव), डॉ.मुकेश अग्रवाल, डॉ. रजत सक्सैना (कौऔरडिनेटर), डॉ.मनीष जैन, डॉ. हेमलता, सिफवात, धर्मेन्द्र सिंह, पूरन सिंह, पिंकी आदि उपस्थित थे।

Tags:

About The Author

Latest News