दूसरे चरण के लोकसभा क्षेत्रों में अब तक 99.15 प्रतिशत मतदाता पर्चियां वितरित

दूसरे चरण के लोकसभा क्षेत्रों में अब तक 99.15 प्रतिशत मतदाता पर्चियां वितरित

जयपुर। लोकसभा आम चुनाव-2024 में शत-प्रतिशत मतदान के लिए दूसरे चरण के सभी मतदान केन्द्रों पर मतदाता पर्ची एवं मार्गदर्शिका का वितरण किया जा रहा है। निर्वाचन विभाग दूसरे चरण में मतदान वाले 13 लोकसभा क्षेत्रों के सभी मतदान केन्द्रों पर मतदाता पर्ची (वोटर स्लिप) एवं मार्गदर्शिका (वोटर गाइड) का वितरण कर रहा है। अभियान के तहत अब तक 99.15 प्रतिशत मतदाता पर्चियां एवं 99.49 प्रतिशत मतदाता मार्गदर्शिका वितरित की जा चुकी है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि दूसरे चरण के लिए कुल 27313870 मतदाता पर्चियां जबकि 6463534 मतदाता मार्गदर्शिका वितरित की जा चुकी है। आओ बूथ चले अभियान के दौरान मतदान केंद्र के साथ-साथ मतदाताओं के घर-घर जाकर भी मतदाता पर्चियों और मार्गदर्शिका का वितरण किया जा रहा है। अभियान के तहत मतदाताओं तक व्यक्तिगत रूप से पहुंचकर वोटर स्लिप और गाइड देकर मतदान के लिए मनुहार की जा रही है। इस अभियान में मतदाता उत्साह से भागीदारी कर रहे हैं। पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं में वोटर स्लिप-गाइड को लेकर खासा उत्साह है।

 

 

Tags:

About The Author

Latest News