ये कैसा जागरूकता अभियान, बिना हेलमेट चला रहे वाहन

ये कैसा जागरूकता अभियान, बिना हेलमेट चला रहे वाहन

धमतरी।लोकतंत्र में हर मत का अपना विशेष महत्व है। इस विशेषता को बताने के लिए प्रशासन द्वारा लगभग माह भर से लगातार विविध कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन इस क्रम में प्रशासन दूसरे जागरूकता कार्यक्रमों को पलीता लगा रहा है। 22 अप्रैल को धमतरी शहर में कलेक्टर नम्रता गांधी की अगुवाई में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई, लेकिन इस जागरूकता रैली में यातायात नियमों धता बता दिया गया। कलेक्टर को छोड़कर किसी भी अन्य महिला ने सिर पर हेलमेट नहीं पहना हुआ था। समाचार पत्रों में प्रशासन के लिए जिला कार्यालय की ओर से भेजे गए चित्रों में स्पष्ट दिख रहा है कि अन्य किसी भी महिला ने सिर पर हेलमेट नहीं पहना हुआ है। लोग चर्चा कर रहे हैं कि किसी एक जागरूकता के लिए दूसरे जागरूकता के विषय को अपेक्षित करना सही नहीं है बेहतर होता कि सभी महिलाएं हेलमेट पहनकर मतदान के लिए लोगों को जागरूक करती। इसी तरह स्कूटर रैली को कवर करने के लिए एक कर्मचारी तो कलेक्टर के आगे आगे दूसरे वाहन में उल्टा बैठकर वीडियो बनाता नजर आया। उसका साथी वाहन चालक भी हेलमेट नहीं पहना हुआ था। मालूम हो कि धमतरी शहर में बाइक रैली के नाम पर सालभर जाता है नियमों का खुलेआम उल्लंघन किया जाता है, अब तो प्रशासन भी इस फेहरिस्त में शामिल हो गया है। यातायात जागरूकता को लेकर यातायात विभाग द्वारा माह भर तक जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाता है इसका भी असर होते नहीं दिख रहा।




Tags:

About The Author

Latest News

शुक्रवार परेड का किया गया निरीक्षण, दिये गए आवश्यक दिशा निर्देश शुक्रवार परेड का किया गया निरीक्षण, दिये गए आवश्यक दिशा निर्देश
संत कबीर नगर ,आज दिनांक 03.05.2024 को पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर  सत्यजीत गुप्ता द्वारा पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड मे साप्ताहिक शुक्रवार...
मेंहदावल में फायर ब्रिगेड के निर्माणाधीन भवन का किया गया निरीक्षण
10 हजार रु0 के इनामियां अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
दुष्कर्म  करने के मामले मे अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, अपहृता को किया गया बरामद
मतदाताओं को मतदान करने के प्रति किया गया जागरूक।
एलडीए उपाध्यक्ष ने किया गोमती रिवर फ्रंट का औचक निरीक्षण
मुख्य सचिव ने सेवानिवृत्ति पर दिया स्मृति चिन्ह