टमाटर फिर हुआ लाल, 50 रुपये किलो बिक रहा

टमाटर फिर हुआ लाल, 50 रुपये किलो बिक रहा

धमतरी।सब्जियों की कीमतें फिर से बढ़ने लगी हैं। वर्तमान में टमाटर 50 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। इससे गृहणियां परेशान हैं। बेमौसम वर्षा और ओलावृष्टि से धमतरी जिले के गांवों में टमाटर की फसल खराब हो गई है। उत्पादन नहीं होने से थोक बाजार में टमाटर की लोकल आवक थम गई है। पूरा बाजार बाहरी आवक पर टिकी हुई है। पहले की तुलना में बाहरी आवक कम होने और मांग बढ़ने से टमाटर 20 रुपये से सीधे 50 रुपये किलो तक पहुंच चुका है, इससे गृहणियों का बजट बिगड़ चुका है। अब टमाटर की बाहरी आवक बैंग्लोर से होना शुरू हो चुका है, ऐसे में जल्द ही दाम गिरने की संभावना बनी हुई है। श्यामतराई स्थित थोक सब्जी बाजार में पिछले कुछ दिनों से टमाटर की लोकल आवक पूरी तरह से बंद हो चुका है। पूरा बाजार बाहरी आवक पर टिकी हुई है। आवक कम और मांग अधिक होने से थोक बाजार में टमाटर का कैरेट 1000 रुपये से 900 रुपये तक बिका। इसका सीधा असर चिल्लर बाजार में पड़ गया। पिछले दो दिनों से शहर के रामबाग, इतवारी बाजार, गोलबाजार, कर्मा चौक बाजार समेत अन्य जगहों पर टमाटर प्रति किलो 50 रुपये में बिक रहा है।

टमाटर के दाम अचानक बढ़ने से गृहणियों का बजट बिगड़ चुका है। क्योंकि तीन-चार दिन पहले टमाटर चिल्लर बाजार में 20 रुपये किलो बिक रहा था। दाम बढ़ने से सभी वर्गाें की दिक्कतें बढ़ गई है। थोक सब्जी व्यवसायी काशीराम सोनकर, नीतेश वाधवानी, बंटी वाधवानी समेत अन्य व्यवसायियों ने बताया कि थोक सब्जी मंडी में टमाटर की लोकल आवक पूरी तरह से बंद है। क्योंकि टमाटर फसल पिछले दिनों हुई बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से खराब हो चुका है। इधर तापमान का पारा 40 डिग्री पार होने के बाद उत्पादन भी प्रभावित हो चुका है। टमाटर खराब होने लगा है, ऐसे में बाजार में आवक कम है। सब्जी विक्रेता विनोद चुगानी ने बताया कि 21 अप्रैल को बैंगलूरु से टमाटर की पर्याप्त आवक हुई है। 450 रुपये से 400 रुपये तक टमाटर प्रति कैरेट बिका है, ऐसे में जल्द ही चिल्लर बाजार में टमाटर के दाम पुन: पहले की तरह हो जाएगा, इससे गृहणियों को राहत मिलेगी। गर्मी शुरू होने के बाद हर साल की तरह इस साल भी टमाटर के दाम में उतार-चढ़ाव बना हुआ है।

Tags:

About The Author

Latest News

सनातन के महानायक नरेन्द्र मोदी तीसरी बार बनेंगे प्रधानमंत्री : रमेश अवस्थी सनातन के महानायक नरेन्द्र मोदी तीसरी बार बनेंगे प्रधानमंत्री : रमेश अवस्थी
कानपुर। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में कानपुर सहित अन्य लोकसभा सीटों पर मतदाताओं का जिस प्रकार उत्साह दिख रहा...
अमेठी में कांग्रेसी नेता एवं पूर्व एमएलसी दीपक सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज
मतदान के दौरान दरोगा और भाजपा नगर अध्यक्ष से हुई तीखी नोकझोंक
जिलाधिकारी ने बिजली अफसरों के संग की बैठक
 चौथे चरण में मप्र की आठ सीटों पर सुबह 11 बजे तक 32.38 प्रतिशत मतदान
आर्मी ट्रक का टायर फटा, बेकाबू होकर यात्री बस से टकराई, छह की मौत
ग्राम गोपीपुर में चुनाव का बहिष्कार, सुबह 9 बजे तक गांव में महज एक प्रतिशत मतदान