सकल जैन समाज ने निकाली अहिंसा साइकिल रैली

सकल जैन समाज ने निकाली अहिंसा साइकिल रैली

धमतरी।भगवान महावीर का जन्मकल्याणक महोत्सव जैन समाज द्वारा धूमधाम के साथ पूर्ण उत्साह से मनाया जा रहा है। इसी क्रम में सकल जैन समाज धमतरी द्वारा पांच दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। इसी क्रम में 20 अप्रैल को अहिंसा साइकिल रैली का आयोजन विंध्यवासिनी मंदिर वर्धमान जैन स्थानक भवन सिहावा चौक तक किया गया। जैन समक्ष के कुशल चोपड़ा ने बताया कि इस साइकिल रैली का उद्देश्य एक ओर जहां भगवान महावीर के अहिंसा धर्म का प्रचार करना है वही दूसरी ओर गाड़ियों से होने वाले प्रदूषण को कम करना तथा पर्यावरण के प्रति दूसरो को जागृत करना भी है। इस रैली के माध्यम से हम सभी से निवेदन करते हैं कि सभी मतदान जरूर करे साथ ही सभी मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करे। इस रैली को सफल बनाने में धनराज लूनिया, संकेत बरडिया, कुशल चोपड़ा, अंकित राखेचा, आकाश कटारिया, राहुल दुग्गड, सुमीत जैन, आयुष लुनावत लगे हुए है। इस रैली में रमन लोढ़ा, पिंटू डागा, आशीष लोढ़ा, हितेश चोपड़ा, अरिहंत पारख, मयूर पारख, अंकित बंगानी, ललित घीया, कुशल पारख सहित बढ़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।

भगवान महावीर स्वामी की जयंती अवसर पर 21 अप्रैल रविवार को सकल जैन समाज द्वारा विविध कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस अवसर पर सुबह साढ़े नौ बजे से शोभायात्रा (बरघोड़ा) श्री पार्श्वनाथ जिनालय से श्री आदिश्वर जिनालय तक निकलेगी। धमतरी नगर में सकल जैन श्री संघ द्वारा 2623वें श्री तीर्थंकर भगवान महावीर जन्म कल्याणक का आयोजन 17 से 21 अप्रैल तक किया जा रहा है। चार दिनों तक अलग-अलग स्थानों से प्रभातफेरी निकाली गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा अन्य कार्यक्रम आयोजित किए गए। 21 अप्रैल रविवार को सुबह छह बजे श्री पार्श्वनाथ जिनालय से श्री वर्धमान जैन नया स्थानक भवन तक प्रभातफेरी निकाली जायेगी। सुबह सात बजे श्री दिगम्बर जैन मंदिर में महामस्ताभिषेक किया जाएगा। श्री पार्श्वनाथ जिनालय ईतवारी बाजार में पटकल्याणक पूजा होगी। सुबह आठ बजे से श्री दिगम्बर जैन मंदिर से पार्श्वनाथ जिनालय ईतवारी बाजार तक पालकी यात्रा निकाली जायेगी। सुबह साढ़े नौ बजे श्री पार्श्वनाथ जिनालय से घड़ी चौक से होकर श्री आदिश्वर जिनालय तक शोभायात्रा निकाली जायेगी। दोपहर साढ़े 12 बजे से धनकेशरी मंगल भवन में स्वामी वात्सल्य होगा। दोपहर एक बजे महावीर प्रसादी होगा। दोपहर दो बजे पुराना स्थानक भवन में प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम भगवान महावीर के जीवन से संबंधित होगी। शाम चार बजे सकल जैन श्री संघ द्वारा फल वितरण, शाम साढ़े सत बजे श्री दिगम्बर जैन मंदिर में 108 दीपक महाआरती एवं रात आठ बजे से धनकेशरी मंगल भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रभु भक्ति होगी। कार्यक्रम के अंत में पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह होगा। कार्यक्रम को सफल बनाने सकल जैन श्री संघ धमतरी के संरक्षक संतोष पारख, मदनलाल चौरड़िया, विजय प्रकाश जैन, अध्यक्ष चैनसुख पारख, उपाध्यक्ष लक्ष्मीलाल लुनिया, अजय बरड़िया, सचिव आकाश गोलछा, कोषाध्यक्ष मनोज कटारिया, श्री जैन श्वेताम्बर मूर्ति संघ के अध्यक्ष विजय गोलछा, सचिव अशोक राखेचा, श्री वर्धमान जैन श्वेताम्बर स्थानकवासी संघ के अध्यक्ष रमन लोढ़ा, सचिव दीपक बाफना, श्री दिगंबर जैन पंचायत के अध्यक्ष दीपक जैन, सचिव अमित जैन जुटे हुए हैं।


Tags:

About The Author

Latest News

"डॉ. शंकर लाल शर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट " का हुआ उदय,  आर के शर्मा अध्यक्ष देवेश शर्मा महामंत्री सौरभ शर्मा को कोषाध्यक्ष बनाया गया  "डॉ. शंकर लाल शर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट " का हुआ उदय,  आर के शर्मा अध्यक्ष देवेश शर्मा महामंत्री सौरभ शर्मा को कोषाध्यक्ष बनाया गया 
अलीगढ़ । प्रमुख समाजसेवी डॉक्टर शंकर लाल शर्मा की प्रेरणा एवं स्मृति में " डॉक्टर शंकर लाल शर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट"...
शुक्रवार परेड का किया गया निरीक्षण, दिये गए आवश्यक दिशा निर्देश
मेंहदावल में फायर ब्रिगेड के निर्माणाधीन भवन का किया गया निरीक्षण
10 हजार रु0 के इनामियां अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
दुष्कर्म  करने के मामले मे अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, अपहृता को किया गया बरामद
मतदाताओं को मतदान करने के प्रति किया गया जागरूक।
एलडीए उपाध्यक्ष ने किया गोमती रिवर फ्रंट का औचक निरीक्षण