भोपाल लोकसभा सीट के लिए आज से फिर भरे जाएंगे नामांकन

अब तक सिर्फ एक नामांकन भरा गया

भोपाल लोकसभा सीट के लिए आज से फिर भरे जाएंगे नामांकन

भोपाल। भोपाल लोकसभा सीट के लिए आज सोमवार से फिर नामांकन भरे जाएंगे। 12 अप्रैल से नामांकन भरे जाने की प्रक्रिया शुरू हुई थी। लेकिन दो दिन का अवकाश होने के कारण नामांकन नहीं भरे गए। अब तक सिर्फ एक नामांकन भरा गया है। पहले दिन कैंडिडेट मुदित भटनागर ने पहला नामांकन जमा किया था। बता दें कि 19 अप्रैल तक नामांकन जमा किए जा सकेंगे। आज सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक कलेक्टोरेट में नामांकन जमा होंगे। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह नामांकन लेंगे। नॉमिनेशन के चलते कलेक्टोरेट के 100 मीटर के दायरे में बेरिकेडिंग की गई है। 40 से ज्यादा पुलिस अधिकारी और जवान तैनात होंगे। 19 अप्रैल तक नामांकन भरे जा सकेंगे। नामांकन जमा करने के लिए प्रत्याशी को 3 गाड़ी और 4 अन्य लोगों को अंदर ले जाने की परमिशन है। नामांकन के लिए यूं तो 5 दिन है, लेकिन एक दिन छुट्टी होने से नामांकन नहीं लिए जा सकेंगे। ऐसे में प्रत्याशियों को सिर्फ 4 दिन ही मिलेंगे।

भाजपा प्रत्याशी शर्मा 18 अप्रैल को जमा करेंगे नामांकन
भाजपा प्रत्याशी आलोक शर्मा 18 अप्रैल को अपना नामांकन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में जमा करेंगे। इससे पहले सुबह 10.30 बजे सोमवारा स्थित भवानी मंदिर से शर्मा की नामांकन रैली शुरू होगी। रैली में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी शामिल होंगे। वहीं, कांग्रेस कैंडिडेट अरुण श्रीवास्तव 18 या 19 अप्रैल को नामांकन जमा कर सकते हैं।





Tags:

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

Latest News

प्रदेश से नक्सलवाद का खात्मा ही हमारा लक्ष्य : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय प्रदेश से नक्सलवाद का खात्मा ही हमारा लक्ष्य : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि डबल इंजन की सरकार नक्सलवाद के खिलाफ मजबूती से लड़ाई लड़...
गर्मी बढ़ते ही कई वार्डों में टैंकर से हो रही पानी की हो रही सप्लाई
वर्षा के पूर्व दुरुस्त की जा रही है शहर की निकासी नालियां
जिले में 8673 परिवारों ने नहीं कराया राशनकार्ड का सत्यापन
रायपुर समेत प्रदेश के अन्य इलाकों में बारिश की संभावना
हाई कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मनोज पुनमिया की याचिका पर मांगी निचली अदालत के ट्रायल की स्थिति
झामुमो और कांग्रेस भ्रष्टाचार की जननी : सीपी सिंह