आज भी बारिश की संभावना, जबलपुर समेत 12 जिलों में अलर्ट

आज भी बारिश की संभावना, जबलपुर समेत 12 जिलों में अलर्ट

भोपाल। प्रदेश में पिछले 8 दिन से आंधी, बारिश और ओले गिरने का दौर जारी है। 7 अप्रैल से ही प्रदेश में कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश हो रही है। वहीं, आंधी चलने के साथ ओले भी गिर रहे हैं। सिस्टम की एक्टिविटी की वजह से रविवार को भी कुछ जिलों में हल्की बारिश हुई। बारिश का दौर सोमवार को भी जारी रहेगा। मौसम वैज्ञानिकों ने जबलपुर, भिंड, छिंदवाड़ा, विदिशा समेत 12 जिलों में हल्की बारिश का अनुमान जताया है। हालांकि, ओले या तेज आंधी का अलर्ट नहीं है मौसम विभाग के अनुसार वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ), साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन की वजह से प्रदेश में स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव रहा। इस वजह से तेज आंधी चली, ओले गिरे और बारिश भी हुई। सोमवार को भी सिस्टम का असर रहेगा, लेकिन अब यह कमजोर हो गया है। इस कारण कुछ जिलों में ही हल्की बारिश होने का अनुमान है। भिंड, दतिया, विदिशा, रायसेन, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, बैतूल, जबलपुर, मंडला, डिंडोरी, अनूपपुर और बालाघाट में गरज-चमक और हल्की बारिश हो सकती है। इसके बाद मौसम साफ हो जाएगा। दिन के टेम्प्रेचर में 2 से 3 डिग्री तक की बढ़ोतरी हो सकती है। हालांकि, एक सप्ताह बाद फिर से एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव हो सकता है।




Tags:

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

Latest News

प्रधानमंत्री मोदी रात में बाबतपुर एयरपोर्ट आएंगे, सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद प्रधानमंत्री मोदी रात में बाबतपुर एयरपोर्ट आएंगे, सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार की रात बाबतपुर एयरपोर्ट पर आएंगे। एयरपोर्ट से ही वायुसेना के हेलीकॉप्टर से अपने गंतव्य...
ऋषि जलवान की नगरी जालौन से किसे मिलेगा जीत का आशीर्वाद
स्कूलों को बम से उड़ाने की मेल से दी गई धमकी
आईएनडीआईए की सरकार बनी तो सभी गरीबों को मिलेगा 10 किलो राशन: खड़गे
उत्तर प्रदेश में इंडी गठबंधन को एक भी सीट नहीं मिलेगी : केशव प्रसाद मौर्य
थाने में पीड़ित की पिटाई मामले की जांच शुरू, दंडित होंगे दोषी
मुख्यमंत्री योगी के रोड शो को लेकर हटाए गए दुकानों के टीन शेड, व्यापारी आक्रोशित