बसपा नेताओं ने किया बाबा साहब को नमनः लोकसभा चुनाव में एकजुटता पर जोर

बसपा नेताओं ने किया बाबा साहब को नमनः लोकसभा चुनाव में एकजुटता पर जोर

बस्ती - भारतीय संविधान के निर्माता एवं समाज के दलितों, उपेक्षित वर्ग को राह दिखाने वाले बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर को उनकी 133 वीं जयन्ती पर बहुजन समाज पार्टी द्वारा याद किया गया। जनपद के सभी नगर पंचायत, नगर पालिका एवं न्याय पंचायत स्तर पर सैकड़ों जगह पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम कर बाबा साहब को श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन् किया। पटेल चौक के निकट स्थित एक रेस्टोरेन्ट के हाल में बसपा जिलाध्यक्ष के जयहिन्द गौतम ने संयोजन में गोष्ठी  आयोजित किया गया। कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुये मण्डल प्रभाारी कल्पनाथ बाबू ने कहा कि अब समय आ गया है कि हम बाबा साहब के संकल्पों को साकार करने के लिये एक जुट हो, यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। हम सबको लोकसभा के चुनाव में पूरी ताकत से जुट जाना होगा।
बाबा साहब के जयन्ती पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमांे में लोकसभा प्रत्याशी दयाशंकर मिश्र, उदयभान, डा. आलोक रंजन वर्मा, ओम प्रकाश गौतम, नायब चौधरी, के.पी. राठौर, रामचेत निराला, राना अम्बेडकर,  जे.पी. गौतम,  आदि ने सम्बोधित करते हुये बाबा साहब के जीवन वृत्त पर विस्तार से प्रकाश डाला। कहा कि बाबा साहब ने  जो रास्ता दिखाया है उस पर आगे बढना होगा तभी गरीबों, वंचितों के जीवन में बदलाव आयेगा। लोकसभा के चुनाव में ऐतिहासिक जीत से बाबा साहब के संकल्प और बहन मायावती का लक्ष्य पूरा होगा।
बसपा जिलाध्यक्ष जयहिन्द गौतम ने बताया कि बाबा साहब के जयन्ती अवसर पर नगर पालिका परिषद स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ ही नगर पंचायत बनकटी, गायघाट, नगर, मुण्डेरवा, बस्ती सदर, कप्तानगंज, हर्रैया, बभनान, रूधौली,  के साथ ही अनेक स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रमों में  प्रेम सागर, प्रमोद कुमार, आर.डी. प्रेमी, दीपलाल, के.पी. राठौर, सुरेन्द्र कुमार, के.सी. मौर्य, राजू राव, देशराज, नायब चौधरी, शैलेन्द्र गौतम, उमाशंकर, अनूप कुमार, गुरूदेव निगम, पवन कुमार गौतम, प्रदीप कुमार गौतम, सुभाष चौधरी, सतीश चौधरी, राम नेवास गौतम, अब्दुल सलाम खान, महेश चन्द्रबंशी, नवमी प्रसाद, भवानीभीख, सनोज कन्नौजिया, दीपक कुमार, अर्चना, दीपमाला, कुसुम, आरती के साथ ही बसपा के अनेक कार्यकर्ता पदाधिकारी विभिन्न कार्यक्रमों में मौजूद रहे।

Tags:

About The Author

Sarvesh Srivastava Picture

सर्वेष श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के ब्यूरो प्रमुख

Latest News

बार्सिलोना ने रियल सोसिदाद को हराकर दूसरे स्थान पर वापसी की बार्सिलोना ने रियल सोसिदाद को हराकर दूसरे स्थान पर वापसी की
मैड्रिड। एफसी बार्सिलोना ने सोमवार रात रियल सोसिदाद को घर पर 2-0 से हराकर ला लीगा तालिका में दूसरे स्थान...
केकेआर के खिलाफ मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ने से बाहर हुआ गुजरात
अगले साल पाकिस्तान का दौरा करेगा आयरलैंड, क्रिकेट बोर्ड ने की पुष्टि
ब्रिस्बेन हीट और क्वींसलैंड के मुख्य कोच नियुक्त हुए जोहान बोथा
बीसीसीआई ने पुरुष टीम के मुख्य कोच पद के लिए आवेदन आमंत्रित किया
सर्राफा बाजार में गिरावट जारी, सस्ता हुआ सोना, चांदी की चमक भी फीकी पड़ी
शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार पर दबाव, सेंसेक्स लाल निशान में लुढ़का