10 हजार रु0 के इनामियां अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

10 हजार रु0 के इनामियां अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

संत कबीर नगर ,पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर  सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर  शशि शेखर सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद  ब्रजेश सिंह के पर्यवेक्षण में जनपद संतकबीरनगर मे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान जनपद में लूट/डकैती जैसी घटनाओं के सफल अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली खलीलाबाद  रामकृपाल सिंह व प्रभारी निरीक्षक एसओजी  सर्वेश राय के नेतृत्व में गठित संयुक्त टीम द्वारा आज दिनांक 03.05.2024 को मुखबिर की सूचना पर बनकटिया चौराहे के पास से  वाँछित 10 हजार रु0 के ईनामियां अभियुक्त मुन्ना चौहान पुत्र अद्या चौहान निवासी बेलसर थाना बृजमनगंज जनपद महराजगंज को 01 अदद आधार कार्ड व 500 रु0 नकद के साथ गिरफ्तार किया गया । 

दिनांक 07.04.2024 को वादी शकील अहमद पुत्र रियाजुद्दीन ग्राम भिटिया थाना बांसी जनपद सिद्धार्थनगर द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद पर सूचना दिया गया कि दिनांक 06.04.2024 बरदहिया बाजार खलीलाबाद में दुकान के लिये कपड़ो और टुपट्टो की खरीददारी के लिये आया था । खरीदारी के बाद अपने सामान को अपनी बाइक नं0 UP51AC 6592 पैशन प्रो0 पर बाँध कर बेलौहा ले जा रहा था कि रास्ते में बालूशासन पुल से नीचे पहुँचा ही था कि मेरी गाड़ी के आगे एक सफेद रंग की कार एकाएक रोक दी तथा रोड के किनारे झाड़ में 2-3 लोग पहले से छिपे थे जो गाड़ी रोकते ही मारने लगे और गाडी और उस पर लदे सामान और मोबाइल POCO -31 व पर्स छीन लिया जिसमें जरुरी कागजात  आदि मौजूद थे । 
पूछताछ के दौरान अभियुक्त द्वारा बताया गया कि हमने अपने साथियों के साथ मिलकर दिनांक 06.04.2024 को रात्रि करीब 11.30 बजे जब एक व्यापारी बरदहिया बाजार से माल खरीद कर बखिरा के तरफ पैसन प्रो मोटर साइकिल UP51AC6592 से माल लेकर जा रहा था  कि उसी समय हमने तथा हमारे अन्य साथियों ने मिलकर रेडिमेट कपड़ो का गट्टा, यह पैशन प्रो मोटर साइकिल तथा व्यापारी का मोबाइल सेट व पर्स आदि मारपीट कर व्यापारी से लूट लिये थे । 

Tags:

About The Author

Latest News