निर्वाचन व्यय लेखों की प्रथम जांच सम्पन्न

02 प्रत्याशी रहे अनुपस्थित

निर्वाचन व्यय लेखों की प्रथम जांच सम्पन्न

बहराइच । निर्वाचन व्यय लेखों की जॉच के लिए पूर्व से निर्धारित तिथि 02 मई 2024 को जिला कोषागार में 56-बहराइच (अ.जा) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 का चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के निर्वाचन व्यय लेखों की प्रथम जांच की गई। निर्वाचन व्यय की प्रथम जांच में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी आनन्द कुमार का निर्वाचन व्यय रू. 11 लाख 74 हज़ार 282, बहुजन समाज पार्टी केे प्रत्याशी डॉ. बृजेश कुमार का निर्वाचन व्यय रू. 13 हज़ार 500, समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रमेश चन्द्र का निर्वाचन व्यय रू. 07 लाख 36 हज़ार 70, भारतीय अवाम पार्टी (राष्ट्रीय) के प्रत्याशी अरविन्द कुमार का निर्वाचन व्यय रू. 13 हज़ार 500, राष्ट्र धारक दल की प्रत्याशी श्रीमती रिंकू साहनी का निर्वाचन व्यय रू. 14 हज़ार, निर्दलीय प्रत्याशी जगराम का निर्वाचन व्यय रू. 13 हज़ार 580, निर्दलीय जर्नादन गोंड का निर्वाचन व्यय रू. 13 हज़ार 529 तथा निर्दलीय प्रत्याशी रमेश बाल्मीकि का निर्वाचन व्यय रू. 14 हज़ार 500 रहा।

जबकि सरदार पटेल सिद्धान्त पार्टी के प्रत्याशी राम मिलन तथा निर्दलीय बेचूलाल निर्वाचन व्यय के प्रथम जांच में अनुपस्थित रहेे।यह जानकारी देते हुए वरिष्ठ कोषाधिकारी/प्रभारी अधिकारी निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण सेल नरोत्तम शरण ने बताया कि पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 06 मई 2024 को निर्वाचन व्यय की द्वितीय जांच होगी। श्री शरण ने मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल एवं प्रत्याशियों से अपेक्षा की है कि निर्धारित तिथियों में कोषागार में उपस्थित होकर अपने-अपने निर्वाचन व्यय लेखा रजिस्टर की जांच कराने का कष्ट करें।

Tags: Bahraich

About The Author

Latest News

संबलपुर स्कूल में बच्चे सीख रहे मार्शल आर्ट के दांव-पेंच संबलपुर स्कूल में बच्चे सीख रहे मार्शल आर्ट के दांव-पेंच
धमतरी। खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा इस वर्ष भी ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है। इसी तारतम्य...
सूने मकान में चोरी, आभूषण, नकदी समेत घरेलू सामान ले उड़े चोर
सीआरपीएफ जवान को गोली लगी, रायपुर रेफर
सवारियों से भरा ऑटो पलटा , नाबालिग बच्ची की मौत, दो गंभीर
एथलेटिक्स जेरूसलम ग्रैंड स्लैम में रोमानिया ने जीते 3 स्वर्ण पदक
जब बीस वर्ष बाद आई सौर लहर "ऑरोरा" ने यूके को चमत्कृत कर दिया
हर्ष अस्पताल के निशुल्क कैंप में मरीजों ने बताया दूषित पानी से बढ़ रहीं बीमारियां