युवा हो तुम देश की शान, जागो उठो करो मतदान

छात्र-छात्राओं के द्वारा ग्रामीणों से मतदान करने की की जा रही अपील

युवा हो तुम देश की शान, जागो उठो करो मतदान

महोबा। लोक सभा निर्वाचन में मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए ग्रामीण क्षेत्र में गुरुवार को स्कूली छात्र छात्राओं के द्वारा घर- घर जाकर मतदाताओं को मतदान के लिए आमंत्रण पत्र वितरित किए जा रहे हैं। साथ ही नुक्कड़ नाटक कर लोगों को वोट के महत्व को बताते हुए मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है।जनपद के दुलारा गांव स्थित राजकीय हाई स्कूल के प्रधानाचार्य प्रेमचंद्र अनुरागी ने जानकारी देते बताया कि निर्वाचन अधिकारी मृदुल चौधरी के निर्देश पर जनपद में 20 मई को होने वाले मतदान में मत प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से लोगों को मतदान के लिए स्कूल की छात्र-छात्राओं के द्वारा गांव की प्रत्येक गली में घूम घूम कर नुक्कड़ नाटक कर मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है। बताइए की छात्र छात्राओं के द्वारा ग्रामीणों से वार्ता कर उन्हें मतदान का महत्व बताया जा रहा है। लोगों से लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की जा रही है। साथ ही रैली निकाल दिव्यांग मतदाताओं को भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया है। स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ सहायक अध्यापक रविकांत गौतम, हरिश्चंद्र ,अमित कुमार सोनकर ,लखन लाल अहिरवार और साथ में ईएलसी क्लब के सदस्य शामिल रहे हैं।

Tags: Mahoba

About The Author

Latest News