पीस पार्टी के प्रत्याशी द्वारा नामांकन पत्र किया गया दाखिल

पीस पार्टी के प्रत्याशी द्वारा नामांकन पत्र किया गया दाखिल

संत कबीर नगर,01 मई 2024 (सू0वि0)। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में 62-संत कबीर नगर संसदीय लोकसभा क्षेत्र हेतु आज पीस पार्टी के प्रत्याशी गिरवर सिंह द्वारा रिटर्निंग आफिसर/जिला मजिस्ट्रेट महेन्द्र सिंह तंवर के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया गया। नामांकन के तीसरे दिन 11 व्यक्तियों द्वारा कुल 23 सेटों में नामांकन पत्र प्राप्त किया गया। आज नामांकन पत्र प्राप्त करने वालों में निर्दलीय से अश्वनी कुमार पुत्र लालमनि, रविन्द्रनाथ पाण्डेय पुत्र यमुना प्रसाद, सत्यनारायन पुत्र राममिलन प्रजापति, सत्यवंत प्रताप सिंह पुत्र सिंघासन सिंह, रामचन्द्र पुत्र जयराम गुप्ता, रामकृष्ण द्विवेदी पुत्र रामलाल द्विवेदी एवं दानिश असरफ हेतु बदरेआलम पुत्र जमालुद्दीन ने नामांकन पत्र प्राप्त किया। अखिल भारतीय हिन्दू महासभा से रामाकान्त पाण्डेय पुत्र रामदयाल पाण्डेय, आजाद अधिकार सेना से सतीश सिंह पुत्र अशोक सिंह, मौलिक अधिकार पार्टी से श्याम कुमार राव पुत्र रामनवल एवं भारतीय आरक्षण मुक्ति दल (अटल बिहारी हेतु)  हरेन्द्र कुमार उपाध्याय पुत्र ओंकारनाथ उपाध्याय द्वारा नामांकन पत्र प्राप्त किया गया। 
उल्लेखनीय है कि नामांकन पत्र प्राप्त किये जाने एवं नामांकन पत्रों को दाखिल/जमा किये जाने की अंतिम तिथि दिनांक 06 मई 2024 सायं 03 बजे तक निर्धारित है। कलेक्ट्रेट परिसर में जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय कक्ष संख्या-03 को नामांकन कक्ष बनाया गया है। 

Tags:

About The Author

Latest News

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के समर्थन में उमड़ा जन सैलाब पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के समर्थन में उमड़ा जन सैलाब
संत कबीर नगर, समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के आगमन पर समर्थन में उमरा...
मार्ग दुर्घटना में घायल व्यक्ति को भेजवाया गया अस्पताल
दिव्यांग मतदाताओं को घर घर जाकर मतदान कराने हेतु पोलिंग पार्टियां हुई रवाना
सीडीओ के नेतृत्व में युवक एवं महिला मंगल दल की गोष्ठी का किया गया आयोजन।
मतदान प्रक्रिया को सकुशल संपन्न कराने को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी
बूथ से लेकर कंट्रोल रूप और चेकपोस्ट का चुनाव प्रेक्षक ने किया निरीक्षण
मुख्य सचिव ने बच्चों संग किया मतदान