मतदाता जागरूकता क्रिकेट मैच का आयोजन

मतदाता जागरूकता क्रिकेट मैच का आयोजन


बदायूँ। रविवार के दिन मतदाताओ को जागरूक करने के उद्देशय से हाफिज सिददीकि इस्लामियां इण्टर कालेज के मैदान पर प्रशासन इलेविन एवं मीडिया इलेविन के मध्य 12-12 ओवर का मतदाता जागरूकता क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। जिला प्रशासन 11 ने निर्धारित 12 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 117 रन का लक्ष्य मीडिया एकादश को दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मीडिया इलेविन मात्र 12 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 65 रन ही बना सकी। प्रशासन एकादश ने मतदाता जागरूकता क्रिकेट मैच 52 से जीत हासिल की। मतदाता जागरूकता क्रिकेट मैच में प्रशासन एकादश के कप्तान मुख्य विकास अधिकारी (नोडल अधिकारी स्वीप) केशव कुमार ने टाॅस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। प्रशासन एकादश के खिलाड़ी शायवर अली खान को मैन आफ द मैच का खिताब दिया गया। प्रशासन एकादश के खिलाड़ी अमित को बेस्ट आल राउण्डर का पुरस्कार दिया गया तथा मीडिया एकादश के कप्तान सौरभ शर्मा को बैस्ट बाॅलर का पुरस्कार दिया गया। आयोजको द्वारा विजेता ट्राॅफी प्रशासन एकादश के कप्तान केशव कुमार मुख्य विकास अधिकारी को प्रदान की गई।

मतदाता जागरूकता मेैच से पूर्व सीडीओ केशव कुमार ने प्रतिभागियो, दर्शको से अपने सम्बोधन में कहा कि मतदाता होने पर गर्व महसूस करें और अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए अपना अमूल्य वोट देकर अपना कर्तव्य निभाएं। 07 मई को सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए वोट जरूर करें। स्वयं मतदान करें और परिवार, समाज को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें। पांच साल के बाद आने वाले मतदान के इस महापर्व में पूरे उत्साह के साथ सभी अपनी सहभागिता सुनिश्चित करे। उन्होने उप विजेता मीडिया एकादश के खिलाडियों सौरभ शर्मा कप्तान, कुलदीप, ऋषिदेव, अंकित गुप्ता, राजीव, अमित शर्मा, समीर, सुमित, खालिद रियाज, चितरंजन, पंकज गुप्ता को सिल्वर मैडिल व विजेता प्रशासन एकादश के टीम के खिलाड़ियों को गोल्ड मैडिल पहनाकर सम्मानित किया। मैच में शानदार अम्पायरिंग करने अम्पायर जहीर फरहा खान व आबिद अली को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। मैच का आयोजन क्रीड़ा अधिकारी अमित रिचारिया के निर्देशन में सम्पन्न हुआ। जागरूकता मैच में जिला सूचना अधिकारी आशुतोष चन्दोला, जिला सेवायोजन अधिकारी सचिन, जिला हाॅकी एसोशियन के जिला अध्यक्ष नीरज शर्मा, हाफिज सिददीकि इस्लामियां इण्टर कालेज प्रधानाचार्य अब्दुल सुबुर खाॅ, सह प्रभारी स्वीप सरवर अली, डा. पंकज कुमार, दिनेश पाल, सुवोध सुमन, तनुज मिश्रा, स्पोर्टस् स्टेडियम के कोच राजीव, सोमेन्द्र, आशू भारती, एवं आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित मौजूद रहे।

Tags:

About The Author

Latest News

माँ तू कितनी भोली है प्यारी प्यारी है , मेडिकल कॉलेज के सौ शैय्या में मनाया गया  मदर्स डे माँ तू कितनी भोली है प्यारी प्यारी है , मेडिकल कॉलेज के सौ शैय्या में मनाया गया मदर्स डे
फिरोजाबाद, मेडिकल कॉलेज में आईएमए के पदाधिकारियों द्वारा मार्तत्व दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ केक काटकर प्रसूताओं...
सीवर टैंक की सफाई से 12 वर्ष बाद खुला हत्या का राज -जानिये आगे का हाल
हैप्पी मदर्स डे पर छाया माताओं का रंग बच्चों के संग, मां तो आखिर मां होती है : प्रदीप
राम चमेली चड्ढा विश्वास महाविद्यालय में सेमिनार का आयोजन किया गया : नीतू चावला
मेनका गाँधी की जनसुलभता और सभी जातियों में स्वीकार्यता ही बनेगी जीत का आधार
सामाजिक समूहों ने लिया कमल खिलाने का संकल्प
लखनऊ में शत प्रतिशत मतदान का संकल्प लें : बृजेश पाठक