गंगा को साफ रखने के लिए बच्चों को जागरुक कर रहे चाचा चौधरी

नमामि गंगे ने बच्चों में वितरित की चाचा चौधरी के साथ गंगा की बात कॉमिक्स

गंगा को साफ रखने के लिए बच्चों को जागरुक कर रहे चाचा चौधरी

वाराणसी। गंगा की निर्मलता के लिए नमामि गंगे के सदस्य बच्चों को भी जागरूक कर रहे हैं। गंगा और अन्य नदियों के कायाकल्प के लिए कार्टून के पात्र चाचा चौधरी की कॉमिक्स रविवार को चेतगंज स्थित नव सृजन फाउंडेशन के कार्यालय में बच्चों के बीच वितरित की गई। बच्चों को गंगा की स्वच्छता का संदेश दे रही कॉमिक्स खूब पसंद भी आई।गौरतलब हो कि बच्चों और युवाओं को गंगा और अन्य नदियों की सफाई के बारे में जागरूक करने के लिए लोकप्रिय कॉमिक बुक 'चाचा चौधरी के साथ गंगा की बात' नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा प्रोजेक्ट ने तैयार की है। जिसका उद्देश्य गंगा और उसकी सहायक नदियों को स्वच्छ और स्वस्थ रखने के महत्व के बारे में बच्चों के भीतर जागरूकता पैदा करना है।

नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने बताया कि यह पुस्तक बच्चों को शिक्षित करेगी और उन्हें जल संसाधनों के संरक्षण और नदी के विकास की दिशा में कदम उठाने के लिए प्रोत्साहित करेगी। चाचा चौधरी और साबू यह प्रतिष्ठित चरित्र हर भारतीय के दिल में गहराई से बसा हुआ है। देश की नदियों को बचाने के लिए भारत के लोगों की एक सामुदायिक पहल के रूप में जल आंदोलन से जन आंदोलन में बदलने के लिए इस कॉमिक बुक श्रृंखला को लाया गया है, जो कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी विजन है।फाउंडेशन की अध्यक्ष प्रीति जायसवाल ने कहा कि नमामि गंगे के इस अनोखे प्रयोग को बच्चों ने भी बहुत सराहा है। अपने पसंदीदा किरदार से दी गई स्वच्छता की सीख से छोटे बच्चे स्वच्छता के प्रति ज्यादा जागरूक होंगे।

Tags: Varanasi

About The Author

Latest News

माँ तू कितनी भोली है प्यारी प्यारी है , मेडिकल कॉलेज के सौ शैय्या में मनाया गया  मदर्स डे माँ तू कितनी भोली है प्यारी प्यारी है , मेडिकल कॉलेज के सौ शैय्या में मनाया गया मदर्स डे
फिरोजाबाद, मेडिकल कॉलेज में आईएमए के पदाधिकारियों द्वारा मार्तत्व दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ केक काटकर प्रसूताओं...
सीवर टैंक की सफाई से 12 वर्ष बाद खुला हत्या का राज -जानिये आगे का हाल
हैप्पी मदर्स डे पर छाया माताओं का रंग बच्चों के संग, मां तो आखिर मां होती है : प्रदीप
राम चमेली चड्ढा विश्वास महाविद्यालय में सेमिनार का आयोजन किया गया : नीतू चावला
मेनका गाँधी की जनसुलभता और सभी जातियों में स्वीकार्यता ही बनेगी जीत का आधार
सामाजिक समूहों ने लिया कमल खिलाने का संकल्प
लखनऊ में शत प्रतिशत मतदान का संकल्प लें : बृजेश पाठक