बदला मौसम , आज आंधी के साथ बारिश की संभावना

 बदला मौसम , आज आंधी के साथ बारिश की संभावना

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम एक बार फिर से करवट ली है। रविवार सुबह से ही राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में बादल छाए हुए हैं, जिससे बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। विगत दिनों भी प्रदेश के कई जिलों में अंधड़ के जमकर बारिश हुई थी। अचानक बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिल गई थी, लेकिन पिछले कुछ दिनों से लोगों को फिर भीषण गर्मी का प्रकोप झेलना पड़ रहा है। मौसम विभाग द्वारा जारी सूचना के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण के रूप में मध्य अफगानिस्तान के ऊपर 3.1 किलोमीटर से 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। इसके साथ एक द्रोणिका ऊपरी हवा में 7.6 किलोमीटर ऊंचाई पर 64 डिग्री पूर्व और 25 डिग्री उत्तर में स्थित है। एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण छत्तीसगढ़ के ऊपर 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। वहीं एक द्रोणिका/हवा की अनियमित गति मराठवाड़ा से उत्तर तमिलनाडु तक 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। जिससे आज रविवार को छत्तीसगढ़ मे एक दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर, दुर्ग, भिलाई, राजनांदगांव , भाटापारा-बलौदाबाजार, मुंगेली, बिलासपुर, कोरबा, दंतेवाड़ा, सूरजपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही समेत अन्य कई जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश होने और बिजली गिरने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है।

 

 

Tags:

About The Author

Latest News

प्राथमिकता से चिन्हांकित परिवारों का कार्ययोजना तैयार कर योजना का लाभ दिलवाएं : प्रकाश सर्वे प्राथमिकता से चिन्हांकित परिवारों का कार्ययोजना तैयार कर योजना का लाभ दिलवाएं : प्रकाश सर्वे
जगदलपुर। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन और टीआरआईएफ ( ट्रांसफार्मिंग रूरल इंडिया फ़ाऊण्डेशन) के कार्यों की समीक्षा करते हुए जिला पंचायत...
हजारों मोटर साइकिल की भीड एकत्र कर अखिलेश सिंह डिंपल ने दिया जिले को सियासी संदेश
लोगों की सेवा व मदद को ही समझती हूं अपना धर्म : सांसद मेनका
14 से 29 मई के बीच होगा नि:शुल्क राशन वितरण
बच्चों ने मम्मी के साथ डांस कर मचाया धमाल
मतदान के दृष्टिगत ज़िला निर्वाचन अधिकारी पहुँचे (केकेसी) पी0जी0 कालेज
दुष्कर्म करने के मामले मे अभियुक्त को किया गिरफ्तार